लखनऊ: जिले के लखनऊ विश्वविद्यालय में रविवार को सेंटीनियल वॉक सुबह 7 बजे से निकाली गई. कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर कैंपस से वॉक को रवाना किया. विवि कैंपस से शुरू होकर सेंटीनियल वॉक राजभवन जाकर समाप्त हुई. करीब पांच किलोमीटर के इस पैदल रूट पर कुलपति, प्रोफेसर, कर्मचारी व स्टूडेंट्स एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते हुए पदयात्रा करते हुए पहुंचे.
पदयात्रा में शामिल करीब 200 लोगों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संबोधित किया. कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि "शताब्दी समारोह को सेलिब्रेट कर रहे हैं. विश्वविद्यालय के 100 वर्ष पूरे होने को एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. सेंटीनियल वॉक निकालकर पूरे शहर में संदेश दिया गया कि किस तरह से विश्वविद्यालय समाज के साथ जुड़कर विकास के लिए प्रयत्नशील है."
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि "योग, खेल और शारीरिक अभ्यास को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं. प्रतिदिन सुबह टहलने का नियम बनाएं और इसे अपने जीवन में शामिल करें. राज्यपाल ने शताब्दी वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय की 100 वर्ष की यात्रा को यादगार बनाएं. उन्होंने कहा कि साथ मिलकर कार्य करने से विश्वविद्यालय भी आगे बढ़ेगा. छात्र छात्राओं के लिए विविधि कार्यक्रमों का आयोजन कराएं और विद्यार्थियों को शैक्षणिक यात्रा पर ले जाए. विश्वविद्यालय में ग्रामीण, आदिवासी और सभी परिवेश के छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं. इसलिए विश्वविद्यालय में ऐसा वातावरण निर्मित करें कि पिछड़े क्षेत्रों से आने वाले बच्चे बिना तनाव के पढ़ाई कर सकें.
पौधरोपड़
लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी विभागों में 100 पलाश के पौधे रविवार को रोपण किए गए. पलाश यूपी का राज्य पुष्प है. कुलपति आलोक कुमार राय ने बताया कि शताब्दी समारोह की याद में पलाश के पौधारोपण का पालने की जिम्मेदारी ली गई है. इस सहभागिता में प्रोफेसर, कर्मचारियों समेत स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है.