ETV Bharat / state

एसडीएम ने मोहनलालगंज तहसील की 4 करोड़ की सरकारी भूमि से कराई कब्जा मुक्त, दोषियों पर होगी FIR - एसडीएम ने मोहनलालगंज

मोहनलालगंज तहसील प्रशासन की ओर से मंगलवार को क्षेत्र के कई गांवों में एक साथ अभियान चलाकर करोड़ों रुपये की कीमत की सरकारी भूमि कब्जामुक्त कराई गई. टीम ने अवैध निर्माणों को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया. एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्या ने दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

म
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 9:28 PM IST

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : डीएम सूर्यपाल गंगवार ने अवैध निर्माण के प्रति सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं. इसी तहत मंगलवार को मोहनलालगंज तहसील के ग्राम मोहिद्दीनपुर गांव समेत कई गांवों में अभियान चलाकर सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया. अभियान उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्या के आदेश पर तहसीलदार आनंद तिवारी के निर्देशन में नायब तहसीलदार अनुपम वर्मा और राजस्व विभाग व लेखपाल की टीम द्वारा चलाए गया. इस दौरान 4 करोड़ 50 लाख की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया.

उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्या ने बताया कि तहसील क्षेत्र में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसके क्रम में मंगलवार को मोहिद्दीनपुर, खजौली, दहिया, सरथुआ, हबुआपुर, सिहपुरा समेत गांव की सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. एलडीए द्वारा क्षेत्र में कई ऐसे सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर प्लाटिंग कर रहे लोगों की लिस्ट तहसील में दी गई थी. जिसकी नायब तहसीलदार द्वारा टीम बनाकर कब्जा किए गए भूमि से अवैध निर्माण हटाने का अभियान चला जा रहा है. अभियान अभी 3 से 4 दिनों तक चलेगा, जिसमें रिपोर्ट आने के बाद कई लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज भी कराई जाएगी. किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं होगा.

उप जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त अभियान के अंतर्गत मोहिद्दीन पुर में गाटा संख्या ,323 रकबा ,0.220, खलियान जिसे प्रॉपर्टी डीलर ने कब्जा किया था खाली कराया गया. गाटा संख्या 257 रकबा 0.126 खाद का गड्ढा गाटा 253 रकबा 1.581हे पशुचर गाटा 278 रकबा 0.126 मुख्य मार्ग गाटा 269 रकबा,0.014 नाली गाटा 260 रकबा 0.253 कब्रिस्तान सहित ग्राम सरथुआ गाटा 233, 517,514, दहियर, गाटा 436, 191 हबुआपुर में गाटा 017, 115, 122, सिंहपुरा में गाटा 400, 410 मि, गाटा 410, 411, 412 कुल लगभग कई बीघे भूमि पर कब्जा कर कुछ भाग में प्लाटिंग करते हुए निर्माण करा लिया था. उस भूमि का बाजार मूल लगभग 4, करोड़ 50 लाख रुपये है. राजू शेट्टी में अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराया गया.

उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश के बाद लगातार मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है. एलडीए द्वारा भी कुछ जगहों पर अवैध कब्जा कर सरकारी जमीन की प्लाटिंग कर दी गई थी जिसकी रिपोर्ट भेजी गई है. नायब तहसीलदार की टीम बनाकर उन सभी चिन्हित ही स्थानों से अवैध कब्जा मुक्त कराया जा रहा है. जहां पर निर्माण हैं उसे जेसीबी द्वारा ध्वस्त कराया जा रहा है. नायब तहसीलदार की रिपोर्ट के बाद अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में नौ साल के तापमान का रिकॉर्ड टूटा, भीषण ठंड से प्रदेशवासियों को जल्द मिलेगी राहत

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : डीएम सूर्यपाल गंगवार ने अवैध निर्माण के प्रति सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं. इसी तहत मंगलवार को मोहनलालगंज तहसील के ग्राम मोहिद्दीनपुर गांव समेत कई गांवों में अभियान चलाकर सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया. अभियान उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्या के आदेश पर तहसीलदार आनंद तिवारी के निर्देशन में नायब तहसीलदार अनुपम वर्मा और राजस्व विभाग व लेखपाल की टीम द्वारा चलाए गया. इस दौरान 4 करोड़ 50 लाख की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया.

उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्या ने बताया कि तहसील क्षेत्र में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसके क्रम में मंगलवार को मोहिद्दीनपुर, खजौली, दहिया, सरथुआ, हबुआपुर, सिहपुरा समेत गांव की सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. एलडीए द्वारा क्षेत्र में कई ऐसे सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर प्लाटिंग कर रहे लोगों की लिस्ट तहसील में दी गई थी. जिसकी नायब तहसीलदार द्वारा टीम बनाकर कब्जा किए गए भूमि से अवैध निर्माण हटाने का अभियान चला जा रहा है. अभियान अभी 3 से 4 दिनों तक चलेगा, जिसमें रिपोर्ट आने के बाद कई लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज भी कराई जाएगी. किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं होगा.

उप जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त अभियान के अंतर्गत मोहिद्दीन पुर में गाटा संख्या ,323 रकबा ,0.220, खलियान जिसे प्रॉपर्टी डीलर ने कब्जा किया था खाली कराया गया. गाटा संख्या 257 रकबा 0.126 खाद का गड्ढा गाटा 253 रकबा 1.581हे पशुचर गाटा 278 रकबा 0.126 मुख्य मार्ग गाटा 269 रकबा,0.014 नाली गाटा 260 रकबा 0.253 कब्रिस्तान सहित ग्राम सरथुआ गाटा 233, 517,514, दहियर, गाटा 436, 191 हबुआपुर में गाटा 017, 115, 122, सिंहपुरा में गाटा 400, 410 मि, गाटा 410, 411, 412 कुल लगभग कई बीघे भूमि पर कब्जा कर कुछ भाग में प्लाटिंग करते हुए निर्माण करा लिया था. उस भूमि का बाजार मूल लगभग 4, करोड़ 50 लाख रुपये है. राजू शेट्टी में अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराया गया.

उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश के बाद लगातार मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है. एलडीए द्वारा भी कुछ जगहों पर अवैध कब्जा कर सरकारी जमीन की प्लाटिंग कर दी गई थी जिसकी रिपोर्ट भेजी गई है. नायब तहसीलदार की टीम बनाकर उन सभी चिन्हित ही स्थानों से अवैध कब्जा मुक्त कराया जा रहा है. जहां पर निर्माण हैं उसे जेसीबी द्वारा ध्वस्त कराया जा रहा है. नायब तहसीलदार की रिपोर्ट के बाद अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में नौ साल के तापमान का रिकॉर्ड टूटा, भीषण ठंड से प्रदेशवासियों को जल्द मिलेगी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.