लखनऊ: उप्र शासन द्वारा राजमार्गों के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण के लिए कराए जा रहे नये कार्य की योजना के तहत हरदोई में सण्डीला- औरास-चकलवंशी मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-166) के 0.000 से 8.000 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 2 करोड़ 98 लाख रुपये की धनराशि जारी की गयी है. वहीं इस कार्य के लिए आंकलित लागत 19 करोड़ 90 लाख 14 हजार रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति उप्र शासन द्वारा प्राप्त हुई है.
शासनादेश जारी
इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उप्र शासन लोक निर्माण द्वारा जारी किया गया है. शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि कार्य शुरू करने से पहले वित्तीय हस्तपुस्तिका, खण्ड-6 के अध्याय-12 के प्रस्तर-318 में वर्णित व्यवस्था के अनुसार प्रायोजना पर तकनीकी स्वीकृति अवश्य प्राप्त कर ली जाए.
गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि राजमार्ग के चौड़ीकरण में कार्य की विशिष्टियां, मानक और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय. साथ ही कार्य को तय समय में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ कराया जाए.