लखनऊ : बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकार नशीला पेय पदार्थ पिला कर छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला राजधानी के आशियाना थाने में दर्ज किया गया है. छात्रा के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आशियाना क्षेत्र के रतन खंड में रहने वाला शाहरुख़ खान एक छात्रा को बर्थ डे पार्टी के बहाने बुलाकर कहीं ले गया था. जहां आरोपी ने पहले उसे नशीला पेय पिला दिया. इसके बाद आरोपी ने छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश की. छात्रा ने किसी तरह अपने आप बचाया और वहां से किसी तरह भाग निकल कर घर पहुंची.
घर पहुंच कर छात्रा ने अपने परिजनों से आपबीती बताई. इसके बाद परिजन छात्रा को लेकर आशियाना थाने पहुंचे. परिजनों की तहरीर पर युवक रतन खंड निवासी आरोपी शाहरुख़ खान के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की. इसके बाद से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.
आशियाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के रतन खंड में रहने वाला शाहरुख़ खान दसवीं की एक छात्रा को बर्थडे पार्टी का बहाने से बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था. जहां कोई पार्टी नहीं थी. इस दौरान आरोपी युवक ने पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर छात्रा को पिला दिया. इसके बाद नशे की हालत में छात्रा संग दुष्कर्म करने लगा. किसी तरह से शोहदे के चंगुल से मुक्त हुई छात्रा भाग निकली. घर पहुंच परिजनों को अपने संग हुई आपबीती बताई और परिवारीजन संग स्थानीय थाने पर पहुंचकर शोहदे के खिलाफ लिखित शिकायत की. शिकायत पर आशियाना थाने की पुलिस ने युवक के खिलाफ 376 मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.