लखनऊ : सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में लिव इन पार्टनर की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात का पता तब चला जब युवती के परिजन फ्लैट पर पहुंचे. खून से लथपथ पड़ा शव देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्विलांस की मदद से युवक को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 203 में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रिया नामक युवती कि दोस्ती एक युवक से फेसबुक के माध्यम से हुई थी. दोनों नौ महीने से लिविंग इन में रह रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों में गुरुवार काफी विवाद हो गया था, जिसको लेकर ऋषभ ने रिया को दो गोली मार दी और उसकी मौत हो गई. गोली मारने के बाद ऋषभ फ्लैट बाहर से बंद कर निकल गया और आसपास टहलने लगा. रिया की मां ने फोन पर कई बार काॅल की, जब उसका फोन नहीं उठा तो रिया की मां रात 10 बजे फ्लैट पर पहुंची और दरवाजा खोलकर देखा तो रिया की लाश खून से लथपथ पड़ी थी. रिया की मां ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्विलांस की मदद से फ्लैट के पास ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में ऋषभ ने बताया कि 'रिया से काफी दिनों से विवाद चल रहा था और कल दोपहर बाद ज्यादा बढ़ गया. रिया की एक बेटी थी, जिसको उसने नहीं बताया और वह शादी के लिए दबाव बना रही थी. ऋषभ बेरोजगार था, रिया मेकअप आर्टिस्ट थी. ऋषभ ने पूछताछ में बताया कि एमएससी करने के बाद कोई काम धंधा नहीं मिला, ब्यूटी पार्लर का काम करती थी. वह मेकअप आर्टिस्ट थी. सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती हुई. इसके बाद मुलाकात हुई थी. फिर लिव इन रिलेशन में रहने लगे थे, लेकिन जब रिया की पुरानी जिंदगी के बारे में पता चला तो उसको बर्दाश्त ना हुआ. उसको शक था कि रिया का अफेयर अब किसी और के साथ हो गया है. रिया ब्लैकमेल करने लगी थी और पैसे की मांग करने लगी थी. पैसे न देने पर उसके परिवार को फंसाने की बात कहती थी, जिससे परेशान होकर रिया के एक गोली दिल में और दूसरी गोली दिमाग में मार दी.'
इंस्पेक्टर गोल्फ सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 'रिया की एक बेटी होना व दूसरे के साथ अफेयर का शक होना इसको लेकर काफी दिनों से दोनों में विवाद चल रहा था. ऋषभ बेरोजगार था. रिया शादी का दबाव बना रही थी और पैसे के लिए ब्लैकमेल कर रही थी. पैसे ना देने की एवज में परिवार को फंसाने की धमकी दे रही थी, जिससे परेशान होकर ऋषभ ने रिया की गोली मारकर हत्या कर दी.'