लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में प्रचार-प्रसार से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव दूरी बनाए रहते थे, लेकिन घोसी विधानसभा उपचुनाव में वह पार्टी प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार के लिए पहुंचेंगे. इस सीट को जीतने लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस सीट के लिए राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय महासचिव रामअचल राजभर, लालजी वर्मा व इन्द्रजीत सरोज घोसी में डेरा जमाए हुए हैं.
उपचुनाव में प्रचार करेंगे अखिलेश यादव-
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने घोसी विधान सभा सीट पर पार्टी की जीत बरकरार रखने के लिए सभी बड़े नेताओं को यहां 3 से 4 दिनों तक कैंप कर चुनावी प्रचार करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद रामगोपाल यादव व शिवपाल सिंह समेत सपा के दर्जनों नेताओं ने घोसी विधान सभा में मोर्चा संभाल लिया है. माना जा रहा है कि 29 अगस्त को अखिलेश यादव के घोसी विधान सभा उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचेंगे. इसके बाद यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो जाएगा.
बीजेपी में हुए थे शामिल-
बता दें कि यूपी की घोसी विधानसभा सीट पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने से रिक्त हुई है. जहां बीजेपी से सपा में शामिल हुए दारा सिंह एक बार फिर सपा छोड़कर बीजेपी में चले गए हैं. बीजेपी ने उन्हें इसी सीट से उपचुनाव में टिकट दिया है. सपा इस सीट को गंवाना नहीं चाहती है. इसलिए उसने अपने बड़े नेताओं को यहां उतार दिया है. पिछड़ी जातियों के जनाधार वाले नेताओं को भी यहां लगा दिया है. सपा ने इस सीट से अपने पुराने प्रत्याशी रहे सुधाकर सिंह को मैदान पर उतारा है.
5 सितंबर को होगा मतदान-
घोसी विधानसभा में 5 सितंबर को होने वाले मतदान के पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से पहले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, स्वामी प्रसाद मौर्य, रामगोविन्द चौधरी, बलराम यादव, रामगोविन्द चौधरी, दुर्गा प्रसाद यादव, ओम प्रकाश सिंह, दयाराम पाल, मिठाई लाल भारती, दुर्गा प्रसाद यादव, राजपाल कश्यप के अलावा सभी बड़े नेता यहां प्रचार प्रसार के लिए पहुंच चुके हैं.
यह भी पढे़ें- Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने की यूपी की तारीफ, सुनकर मंत्रमुग्ध हुए सीएम योगी