लखनऊः राजधानी की आशियाना थाना पुलिस और क्राइम टीम ने स्क्रैप गाड़ियों के नाम पर लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने 10 लग्जरी गाड़ियां बरामद की है गिरफ्तार किए गए चोरों ने अब तक 100 से अधिक चोरी की गाड़ियां बेची हैं.
राजधानी लखनऊ की आशियाना थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने वाहन चोर और चोरी की कारें खरीदने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. वाहन चोरों के पास से 10 लग्जरी गाडियां बरामद की गईं हैं. पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों ने अब तक सौ से अधिक वाहन चोरी की वारदातें कबूल की हैं.
क्राइम ब्रांच और आशियाना पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में लग्जरी वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को और गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. यह उस गिरोह के सदस्य हैं. ये गैंग स्क्रैप के वाहनों के नंबर और चेचिस नंबर को चोरी के वाहनों के लिए इस्तेमाल करता था.गैंग के पास से दस वाहन बरामद किए गए हैं. पहले यह गैंग लग्जरी गाड़ियां चुराता था फिर स्क्रैप वाली गाड़ियों को खरीदकर उनके नंबर और चेचिस नंबर इस्तेमाल कर महंगे दामों पर बेच देता था.
यह गिरोह गाड़ियों को बेचने के लिए सड़क किनारे लगे कार बाजार मालिकों का भी सहारा लिया करता है. यह गिरोह इन चोरी की लग्जरी कारों को कार बाजार में ही छिपाने का काम भी करता है.फिलहाल इस गिरोह को गिरफ्तार करने के बाद इनकी निशानदेही पर चोरी की 10 लग्जरी कारों को बरामद किया है.वहीं, इस गिरोह की मानें तो इनके द्वारा अब तक 100 से अधिक कारें चोरी कर उसके कल-पुर्जे ऑटो बाजार में बेचे गए हैं.