लखनऊ: राजधानी में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में हर दिन बदलाव के चलते लखनऊ में आज पेट्रोल के दाम में कमी आयी हैं. इससे पहले लखनऊ में 14 जुलाई, 2019 को पेट्रोल की कीमतों में 00.7 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं डीजल का रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लखनऊ में डीजल का दाम आज भी 65.28 रुपये है. इसके अलावा जानिए प्रदेश के पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्या बदलाव हुए हैं.
सोमवार को राजधानी में पेट्रोल 72.36 रुपये प्रति लीटर है. वहीं प्रयागराज में 72.90 रुपये, मेरठ में 72.47 रुपये, गाजीपुर में 73.05 रुपये, जौनपुर में 73. 02 रुपये, सहारनपुर 73.07 रुपये, हरदोई में 72.65 रुपये, ललितपुर में 72.84 रुपये, गोरखपुर में 72.52 रुपये और वारणसी 72.83 रुपये प्रति लीटर है.
वहीं राजधानी में डीजल 65.26 रुपये प्रति लीटर है. वहीं आगरा में 65.20 रुपये, उन्नाव में 65.34 रुपये, हरदोई में 65.30 रुपये, जौनपुर में 65.90 रुपये, सहारनपुर में 65.93 रुपये, ललितपुर में 65.69 रुपये, रायबरेली में 65.61 रुपये, अमरोह में 65.34 रुपये, लखीमपुर में 65.64 रुपये और वाराणसी में 65.70 रुपये प्रति लीटर है.
दिनांक | शहर | पेट्रोल प्रति लीटर | डीजल प्रति लीटर |
15-जुलाई | वाराणसी | 72.83 | 65.70 |
15-जुलाई | लखनऊ | 72.38 | 65.24 |
15 जुलाई | अलीगढ़ | 72.47 | 65.70 |
15-जुलाई | प्रयागराज | 72.90 | 65. 78 |
15-जुलाई | एटा | 72.38 | 65.24 |