लखनऊ : राजधानी में कई संस्थान सिविल सर्विसेज से लेकर दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करने का अवसर दे रहे हैं. इनमें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से लेकर कई सरकारी संस्थान भी शामिल हैं.
बीबीएयू : 20 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ (BBAU) का डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (डॉ. अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस -डीएसीई) अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान करने जा रहा है. यहां सिर्फ विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को ही मौका मिलेगा. इस कोचिंग में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के ज़रिए शीर्ष 100 विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इसमें 33 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसमें शामिल होने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. 20 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए विद्यार्थी विवि की वेबसाइट अथवा इस लिंक- www.bbau.ac.in/DACE.aspx पर विजिट कर सकते हैं.
संस्कृत संस्थान : 15 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् ( भाषा विभाग उत्तर प्रदेश शासनाधीन स्वायत्तशासी संस्था ) की तरफ से भी संस्कृत साहित्य के साथ IAS / PCS की तैयारी का सुनहरा अवसर फ्री कोचिंग के साथ स्कॉलरशिप का मौका दिया गया है. यहां 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् की वेबसाईट http://upsanskritsansthanam.in पर जाकर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा http://upsscivil.in/ लिंक पर भी जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है. कोचिंग के लिए अभ्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.
अभ्युदय पोर्टल भी मुफ्त मंच
समाज कल्याण विभाग की तरफ से सिविल सर्विसेज ( IAS, PCS,) के साथ ही JEE , मेडिकल, एनडीए जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कराई जा रही है. प्रदेश के टॉप विशेषज्ञों को शामिल कर अभ्युदय क्लासेस का संचालन किया जा रहा है. समाज कल्याण अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया कि अभ्युदय पोर्टल सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के इच्छुक लोगों के लिए एक मुफ्त मंच है. मंच में 500 से अधिक IAS अधिकारी, 450 से अधिक IPS अधिकारी, 300 से अधिक IFS अधिकारी और विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ हैं, जो सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के इच्छुक उम्मीदवारों को साक्षात कक्षाओं व वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण देते हैं. इस साल निशुल्क कोचिंग के लिए 1 मई से 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे. पंजीकरण के लिए http://abhyuday.up.gov.in वेबसाइट पर रजिस्टर कराना होता है. इनकी प्रवेश परीक्षा भी कराई जा चुकी है
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप