लखनऊ: जीवनसाथी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवती से शादी कर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने युवती से 16 लाख रुपये की ठगी की थी और फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअलस, गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र की रहने वाली स्वाति शर्मा पुत्री अनिल कुमार शर्मा ने अपनी शादी के लिए जीवनसाथी डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन करा रखा था. जीवनसाथी डॉट कॉम पर अजीत कुमार मिश्रा उम्र 40 वर्ष पुत्र विजय कुमार मिश्रा निवासी अस्थाई रूप से 8/102 सारे होम्स सेक्टर 92 गुड़गांव ने भी अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा था. जीवनसाथी डॉट कॉम पर अजीत ने अपने संंबंध में गलत जानकारियां दर्ज कराईं थी.
एक दिन जीवनसाथी डॉट कॉम पर स्वाती की नजर अजीत की प्रोफाइल पर पड़ी तो उसने पति के रूप में अजीत का चुनाव किया. कुछ दिनों बाद दोनों की शादी भी हो गई. शादी के कुछ दिनों बाद स्वाती को पता चला कि अजीत ने झूठ फरेब करके उससे शादी रचा ली है. उसने जीवनसाथी डॉट कॉम पर जो जानकारियां दी थी, वह सब गलत थी. यह जानकर स्वाती के होश उड़ गए, क्योंकि तब तक अजीत स्वाती से 16 लाख रुपये ऐंठ चुका था.
इसे भी पढ़ें:- अगर हो जाएं साइबर क्राइम का शिकार तो उठाएं ये कदम, ऐसे दर्ज कराएं घर बैठे शिकायत
अपने साथ हुए इस धोखे के बाद पीड़िता स्वाति ने मामले की रिपोर्ट गोमती नगर विस्तार थाने में दर्ज कराई. पुलिस काफी दिनों से आरोपी अजीत की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन आरोपी द्वारा बार-बार निवास बदलने की वजह से पुलिस की पकड़ में नहीं आ पा रहा था. आरोपी अपने आधार कार्ड पर लगातार निवास का स्थान बदल रहा था. शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अजीत कुमार मिश्रा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर 5 में आया हुआ है. सूचना के आधार पर गोमती नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी अजीत को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.