ETV Bharat / state

जिम की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर हड़पे 85 लाख रुपये, मालिक समेत दो लोगों पर एफआईआर दर्ज

दिवंगत खंड शिक्षा अधिकारी की पत्नी और उसके बेटे से 85 लाख रुपये हड़पने का मामला गाजीपुर थाने में दर्ज किया गया है. राजधानी निवासी एक महिला का आरोप है कि ओलंपिया जिम के मालिक ने फ्रेंचाइजी देने के नाम पर पति की जीवनभर की कमाई हड़प ली और रुपये वापस मांगने जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

म
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 1:12 PM IST

लखनऊ : ओलंपिया जिम की फ्रेंचाइजी (Olympia Gym Franchise) दिलाने के नाम पर 82 लाख 50 हजार रुपये की ठगी मामला गाजीपुर थाने में दर्ज हुआ है. लखनऊ के बेतवा अपार्टमेंट गोमतीनगर एक्सटेंशन निवासी प्रियंका मीनू के अनुसार ओलंपिया जिम के मालिक व एक अन्य ने मिलकर रुपये हड़प लिए. रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने अपने अधिवक्ता के साथ मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस ओलंपिया जिम के मालिक समेत दो लोगों पर ठगी का मुकदमा दर्ज जांच की बात कह रही है.

लखनऊ के बेतवा अपार्टमेंट गोमतीनगर एक्सटेंशन निवासी प्रियंका मीनू ने बताया कि उनके पति स्वर्गीय आलोक कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी थे. उनकी मृत्यु के बाद उनको विभिन्न मद में कुछ सरकारी धनराशि मिली थी. इसी धनराशि से मेरे पुत्र सुरेंद्र सिंह (20) वर्ष ने ओलंपिया जिम की फ्रेंचाइजी के लिए जिम के मालिक राम कुमार सिंह राठौर से संपर्क किया. राम कुमार सिंह ने जिम की 2 फ्रेंचाइजी के लिए 82 लाख 50 हजार रुपये अपने बैंक खाते और तीन लाख रुपये नगद ले लिए. इसके बाद बेटे को एक फर्जी दस्तावेज (मेमोरेंडम एग्रीमेंट कम फ्रेंचाइजी) बनाते हुए कुल रुपये 85 लाख 50 हजार का बना कर दिया. इसके बावजूद जिम की फ्रेंचाइजी नहीं दी.

प्रियंका मीनू के अनुसार रुपये मांगने पर ओलंपिया फिटनेस जोन के मालिक राम कुमार सिंह राठौर निवासी नियर रेडियंस सेक्टर सी जानकीपुरम लखनऊ एवं उनके सहयोगी वकील रोशन कुमार खत्री निवासी ब्लॉक सी मुंशी पुलिया इंदिरानगर लखनऊ ने गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. बातचीत के दौरान दोनों आरोपियों ने मेरे साथ छीना झपटी एवं मारपीट भी की. बेटे के विरोध करने पर उसे भी मारा पीटा. पीडिता का कहना है कि आरोपियों ने मेरे पति के जीवन भर की कमाई हड़प ली है.

डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी (DCP North SM Kasim Abdi) ने बताया कि लखनऊ में ओलंपिया जिम की फ्रेंचाइजी (Olympia Gym Franchise) के लिए ठगी का मामला संज्ञान में आया है. ओलंपिया जिम के मालिक पर 82 लाख 50 हजार रुपये फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगने का आरोप है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर ओलंपिया जिम के मालिक (owner of olympia gym) राम कुमार सिंह राठौर समेत दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

लखनऊ : ओलंपिया जिम की फ्रेंचाइजी (Olympia Gym Franchise) दिलाने के नाम पर 82 लाख 50 हजार रुपये की ठगी मामला गाजीपुर थाने में दर्ज हुआ है. लखनऊ के बेतवा अपार्टमेंट गोमतीनगर एक्सटेंशन निवासी प्रियंका मीनू के अनुसार ओलंपिया जिम के मालिक व एक अन्य ने मिलकर रुपये हड़प लिए. रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने अपने अधिवक्ता के साथ मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस ओलंपिया जिम के मालिक समेत दो लोगों पर ठगी का मुकदमा दर्ज जांच की बात कह रही है.

लखनऊ के बेतवा अपार्टमेंट गोमतीनगर एक्सटेंशन निवासी प्रियंका मीनू ने बताया कि उनके पति स्वर्गीय आलोक कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी थे. उनकी मृत्यु के बाद उनको विभिन्न मद में कुछ सरकारी धनराशि मिली थी. इसी धनराशि से मेरे पुत्र सुरेंद्र सिंह (20) वर्ष ने ओलंपिया जिम की फ्रेंचाइजी के लिए जिम के मालिक राम कुमार सिंह राठौर से संपर्क किया. राम कुमार सिंह ने जिम की 2 फ्रेंचाइजी के लिए 82 लाख 50 हजार रुपये अपने बैंक खाते और तीन लाख रुपये नगद ले लिए. इसके बाद बेटे को एक फर्जी दस्तावेज (मेमोरेंडम एग्रीमेंट कम फ्रेंचाइजी) बनाते हुए कुल रुपये 85 लाख 50 हजार का बना कर दिया. इसके बावजूद जिम की फ्रेंचाइजी नहीं दी.

प्रियंका मीनू के अनुसार रुपये मांगने पर ओलंपिया फिटनेस जोन के मालिक राम कुमार सिंह राठौर निवासी नियर रेडियंस सेक्टर सी जानकीपुरम लखनऊ एवं उनके सहयोगी वकील रोशन कुमार खत्री निवासी ब्लॉक सी मुंशी पुलिया इंदिरानगर लखनऊ ने गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. बातचीत के दौरान दोनों आरोपियों ने मेरे साथ छीना झपटी एवं मारपीट भी की. बेटे के विरोध करने पर उसे भी मारा पीटा. पीडिता का कहना है कि आरोपियों ने मेरे पति के जीवन भर की कमाई हड़प ली है.

डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी (DCP North SM Kasim Abdi) ने बताया कि लखनऊ में ओलंपिया जिम की फ्रेंचाइजी (Olympia Gym Franchise) के लिए ठगी का मामला संज्ञान में आया है. ओलंपिया जिम के मालिक पर 82 लाख 50 हजार रुपये फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगने का आरोप है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर ओलंपिया जिम के मालिक (owner of olympia gym) राम कुमार सिंह राठौर समेत दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री की मां के लिए अभद्र टिप्पणी करने युवक पर केस दर्ज, गिरफ्तारी की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.