लखनऊ: गोमती नगर पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त नीरज राय को गिरफ्तार कर लिया. वह 632 बटे 350 अजय नगर हरिहर थाना चिनहट का निवासी है. गोमती नगर विस्तार पुलिस ने टीम गठित कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
यह था पूरा मामला
गिरफ्तार हुए अभियुक्त ने बीते दिनों बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 28 लाख रुपये का कर्ज भवन निर्माण के लिए स्वीकृत कराया था. उसके बाद भवन निर्माण न करा कर जमीन की दूसरे के नाम रजिस्ट्री कर दी. जब बैंक ने जानकारी की, तो पता चला कि अभियुक्त ने धोखाधड़ी कर प्लॉट को बैंक में बंधक रखकर ऋण प्राप्त किया था. उसके बाद अन्य व्यक्ति को खड़ा कर प्लाट का बैनामा करा दिया. इसके बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मौजूद अचल संपत्ति को लेकर थाना गोमती नगर विस्तार में मुकदमा पंजीकृत कराया था.
जमीन के ऊपर बैंक से लिया था लोन
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त ने पहले जमीन के ऊपर बैंक से 28 लाख रुपये लोन लिया. उसके बाद जमीन पर मकान न बनाकर उस जमीन को दूसरे के नाम बेच दिया. जब इसकी जानकारी बैंक को हुई, तो बैंक ने रिकवरी के लिए युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया. लखनऊ पुलिस ने आज वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.