लखनऊ: लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर रहीमाबाद दारोगा चक्की पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर हुआ हादसा
दरअसल, मलिहाबाद थाना क्षेत्र के रामनगर का रहने वाला प्रकाश अपनी पत्नी गीता के साथ बाइक से कैथुलिया गांव से वापस अपने घर जा रहा था. लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर दारोगा की चक्की पर सड़क क्रॉस करने के दौरान लखनऊ की तरफ से आ रही बाइक की प्रकाश की बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे रहीमाबाद चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन ने बताया कि विशाल और आरोही भाई-बहन हैं. वह लखनऊ के अलीगंज में कंप्यूटर हार्डवेयर की कोचिंग करते हैं. वह अपने पिता की शादी की सालगिरह में शामिल होने अपने घर जा रहे थे. वहीं प्रकाश अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस अपने घर जा रहा था. सभी घायलों का उपचार रहीमाबाद के गोल्डन हॉस्पिटल में चल रहा है.