लखनऊ : ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने समस्त अधिकारियों व शासकीय अस्पतालों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिलाधिकारी ने समस्त शासकीय अस्पतालों को निर्देश दिया है कि चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों के तीमारदारों के लिए रात्रि विश्राम के लिए रैनबसेरों (Shelter Home) का संचालन सुनिश्चित कराया जाए. साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी की मृत्यु शीत लहर, भोजन, वस्त्र, आश्रय व चिकित्सा के अभाव में न हो.
दरअसल, जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिया कि शीत ऋतु व ठंड के दृष्टिगत नगर निगम क्षेत्र में सड़कों, फुटपाथों व अन्य खुले स्थानों पर रात्रि में सोने वाले निराश्रित व असहाय वर्ग के व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के लिए रैनबसेरों (Shelter Home) का संचालन सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही रैन बसेरों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए. उन्होंने बताया कि शीत लहर से बचाव शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में से है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाए.
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारीयों को निर्देश दिया कि निराश्रित व असहाय वर्ग के व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के लिए रैनबसेरों का कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते हुए संचालन सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शीत लहर के कारण किसी की मृत्यु न हो. साथ ही किसी भी मृत्यु भोजन, वस्त्र, आश्रय व चिकित्सा के अभाव में न हो.
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रायः देखा जाता है कि बहुत सारे लोग रैन बसेरों की जानकारी के अभाव में भी मजबूरी में सड़कों पर सोते हैं. इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों और नगर निगम को निर्देश दिया कि वह रैन बसेरों की सूची क्षेत्र की दुकानों, होटलों और थानों पर चस्पा करें. साथ ही निर्देश दिया कि नगर आयुक्त डूडा के माध्यम से भी रैन बसेरों की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं.
जिलाधिकारी ने बताया कि रैन बसेरों में पर्याप्त सुविधाओं के अभाव में लोग वहां जाना पसंद नहीं करते हैं और सड़कों या फुटपाथों पर सो जाया करते हैं. इसमें मुख्य रूप से रिक्शे वाले, ठेला/फेरी वाले व अन्य मजदूर लोग होते हैं. इसके लिए निर्देश दिया गया है कि शहर के समस्त रैन बसेरों में रहने की व्यवस्था के साथ-साथ उक्त प्रकार के लोगों के लिए रिक्शा, ठेला या वाहन आदि को खड़ा करने के लिए स्थान भी उपलब्ध कराया जाए.
इसे भी पढ़ें- PM-CM की फोटो पर ओमप्रकाश राजभर का निशाना, कहा- BJP- भारतीय ड्रामा पार्टी है
दरअसल, शीत ऋतु के मद्देनजर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि निराश्रित लोगों को किसी भी दशा में सड़क पर या खुले में नहीं सोने दिया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि हर चौकी और डायल-112 को स्थाई व अस्थाई रैनबसेरों (shelter home) से लिंक किया जाए, ताकि कोई अगर खुले में सोता मिले तो उसको तत्काल रैनबसेरे में पहुंचाया जा सके. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उक्त के साथ-साथ शहर के 4 कोनों में क्लाथ बैंक (Cloth Banks) की भी स्थापना कि गई है, ताकि जो लोग चादर, गद्दे या कपड़े दान देना चाहते हैं, आसानी से दान कर सकें. साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दान देने वालों को प्रशस्ति पत्र व धन्यवाद का ईमेल भी किया जाए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रैनबसेरों में कम्युनिटी किचन के माध्यम से एक वक्त का भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए.
'इस वर्ष एक हजार गरीबों को वितरित किया जा रहा कंबल'
प्रतापगढ़ : इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से गरीबों का बुरा हाल है. हालांकि सर्दी के दिनों में युवा समाज सेवी अनुराग भट्ट हर वर्ष जिले के गांवों में पहुंचकर, लोगों के बीच कंबल सहित अन्य कपडों को वितरण करते हैं. सोमवार को उन्होंने अपने निवास पर लोगों के बीच लगभग एक हजार कंबल का वितरण किया. वहीं, समाज सेवी ने कहा कि राम प्यारे कमला देवी ट्रस्ट के नाम से वो कई सालों से गरीबों को कंबल वितरण करते हैं. जब इनके दादा जी थे तो वे भी लोगों को कंबल वितरण किया करते थे. समाज सेवी अनुराग भट्ट ने कहा कि वो 12 सालों से लगातार गरीब लोगों की सेवा करते आ रहे हैं. इस वर्ष एक हजार गरीबों के बीच कंबल वितरित किया जा रहा है.
पुराने गरम कपड़े दान हेतु रोटरी क्लब कुशीनगर ने लगाया स्टाल
कुशीनगर : जिले के कसया स्थित गांधी चौक पर अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर के सौजन्य से विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठंड से जरूरतमंदों को राहत दिलाने हेतु एक अनोखा प्रयास किया गया है. पुराने गरम कपड़ों को लोगों से इकट्ठा कर जरूरतमंदों के मध्य बांटने हेतु एक अनोखा स्टाल गांधी चौक कसया पर लगाया गया, जो पूरे ठंड तक लगा रहेगा.
इस स्टाल का शुभारंभ उप जिलाधिकारी कुशीनगर वरुण कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सर्दी में संपन्न परिवार के लोगों की हालत खराब हो जाती है, तो ऐसे में सड़कों पर और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों की और उनके बच्चों की क्या हालत होगी. उन्होंने कहा- रोटरी क्लब की ओर से किया जा रहा यह पुनीत कार्य और इस अनूठी पहल की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है. क्लब संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ.एम.एच खान एवं सचिव वाहिद अली ने लोगों से अपील किया कि अलमारियों में बंद या आवश्यकता से अतिरिक्त अपने गरम वस्त्रों को स्टाल पर दान करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप