लखनऊ: प्रदेश भर में चल रहे प्राइवेट स्कूलों की फ्री सीट पर एडमिशन के लिए 3 मार्च 2021 से फॉर्म भरे जाएंगे. यह फॉर्म 25 मार्च तक भरे जा सकेंगे. महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने शुक्रवार को इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है.
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से होगों फॉर्म जमा
बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से फॉर्म जमा करने की सहूलियत दी है. जो अभिभावक ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सकते हैं. उन्हें ऑफलाइन आवेदन करने की छूट दी गई है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे ऐसे अभिभावकों से ऑफलाइन फॉर्म लेकर ऑनलाइन फीड कराने की व्यवस्था करेंगे.
बता दें शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों की कक्षा एक और प्री प्राइमरी क्लास में दाखिला कराने की व्यवस्था है. इसके तहत क्लास की 25% सीटें आरटीई (RTE) के तहत आरक्षित की जाती हैं.
तीन चरणों में लिए जाएंगे इस बार दाखिले
इस बार अभिभावक प्रथम चरण में 2 मार्च से 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 26 मार्च से 28 मार्च तक का समय दिया गया है. इस दौरान उन्हें आवेदन पत्र का सत्यापन कर लॉक करना होगा. वहीं 30 मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी. बीएसए को 5 अप्रैल तक दाखिला कराने का समय दिया गया है.
दूसरे चरण में 1 से 23 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे. 24 से 26 अप्रैल के बीच उनकी जांच होगी और 28 अप्रैल को नतीजे जारी किए जाएंगे. 25 मई तक दाखिले का समय दिया गया है.
तीसरे चरण में 29 अप्रैल से 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं. 11 से 13 जून के बीच बीएसए को सभी आवेदनों की जांच करनी होगी. 15 जून को नतीजे आएंगे और 30 जून तक दाखिला कराने का समय दिया गया है.
इन बातों का रखें ध्यान
1 - ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं.
2 - अभिभावकों को ऑफलाइन एप्लीकेशन अंतिम तिथि से 5 दिन पहले जमा करनी होंगी.
3 - दाखिल कराने की जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की होगी.