ETV Bharat / state

वेंटिलेटर के अभाव में पूर्व राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की मौत

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पूर्व राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की रविवार को मौत हो गई. रविवार शाम भतीजी की मौत के बाद पूर्व सांसद ने अपनी तकलीफ को कई ट्वीट के जरिए बयां किया.

शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की मौत
शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की मौत
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 10:53 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रविवार को मौत हो गई. तेज बुखार और सांस लेने में परेशानी के बाद शाहिद सिद्दीकी की भतीजी को भर्ती कराया गया था. पूर्व सांसद ने ट्वीट कर सफदरजंग अस्पताल प्रशासन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हालत गंभीर होने के बावजूद न आईसीयू में रखा गया और न ही वेंटिलेटर की सुविधा दी गई.

शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की मौत.

अस्पतालों ने भर्ती करने से किया था इनकार

पूर्व सांसद की भतीजी को इससे पहले दिल्ली के कई अस्पतालों ने भर्ती करने से इनकार कर दिया था. इस पर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मदद भी मांगी थी. बाद में भतीजी को सफदरजंग अस्पताल में किसी तरह से एक बेड हासिल हुआ था.

ट्वीट के जरिए बयां किया दर्द

रविवार शाम भतीजी की मौत के बाद पूर्व सांसद ने अपनी तकलीफ को कई ट्वीट के जरिए बयां किया. उन्होंने लिखा, "दुर्भाग्य से मेरी भतीजी की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. मैं आपकी चिंताओं के लिए धन्यवाद देता हूं, लेकिन अस्पताल की स्थिति बहुत दयनीय है."

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, "उसे न तो आईसीयू की सुविधा मिली और न ही बहुत गंभीर होने के बावजूद वेंटिलेटर पर रखा गया. अस्पताल वाले भी लोगों को बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. मुझे दिल्ली के लोगों पर तरस आता है. यह समय राजनीति और दोषारोपण का नहीं है. दिल्ली में राज्य और केंद्र के बीच घनिष्ठ समन्वय की जरूरत है." उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "मेरी भतीजी को तेज बुखार और सांस की समस्या हो रही है. हॉस्पिटल से लेकर हॉस्पिटल तक भाग रहे हैं, कोई एडमिट नहीं कर रहा है. यह किस तरह का सिस्टम चल रहा है."

नई दिल्ली: पूर्व राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रविवार को मौत हो गई. तेज बुखार और सांस लेने में परेशानी के बाद शाहिद सिद्दीकी की भतीजी को भर्ती कराया गया था. पूर्व सांसद ने ट्वीट कर सफदरजंग अस्पताल प्रशासन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हालत गंभीर होने के बावजूद न आईसीयू में रखा गया और न ही वेंटिलेटर की सुविधा दी गई.

शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की मौत.

अस्पतालों ने भर्ती करने से किया था इनकार

पूर्व सांसद की भतीजी को इससे पहले दिल्ली के कई अस्पतालों ने भर्ती करने से इनकार कर दिया था. इस पर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मदद भी मांगी थी. बाद में भतीजी को सफदरजंग अस्पताल में किसी तरह से एक बेड हासिल हुआ था.

ट्वीट के जरिए बयां किया दर्द

रविवार शाम भतीजी की मौत के बाद पूर्व सांसद ने अपनी तकलीफ को कई ट्वीट के जरिए बयां किया. उन्होंने लिखा, "दुर्भाग्य से मेरी भतीजी की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. मैं आपकी चिंताओं के लिए धन्यवाद देता हूं, लेकिन अस्पताल की स्थिति बहुत दयनीय है."

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, "उसे न तो आईसीयू की सुविधा मिली और न ही बहुत गंभीर होने के बावजूद वेंटिलेटर पर रखा गया. अस्पताल वाले भी लोगों को बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. मुझे दिल्ली के लोगों पर तरस आता है. यह समय राजनीति और दोषारोपण का नहीं है. दिल्ली में राज्य और केंद्र के बीच घनिष्ठ समन्वय की जरूरत है." उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "मेरी भतीजी को तेज बुखार और सांस की समस्या हो रही है. हॉस्पिटल से लेकर हॉस्पिटल तक भाग रहे हैं, कोई एडमिट नहीं कर रहा है. यह किस तरह का सिस्टम चल रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.