लखनऊ : कांग्रेस ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगते हुए इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष कैप्टन अजय शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले को लेकर जो भी खुलासे किए हैं वह काफी गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि 26/11 का जो हमला हुआ था. उस समय यूपीए सरकार में गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया था. ऐसे में सतपाल मलिक के नए खुलासे के बाद देश को पता चला कि किस तरह से इस पूरे मामले में केंद्र सरकार की तरफ से लापरवाही बरती गई. उसे देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए. इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी भी मौजूद रहे.
कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष कैप्टन अजय ने कहा कि पुलवामा हमले को लेकर खुलासे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किए हैं. यही काफी चौंकाने वाले हैं. पुलवामा में जो हमला हुआ इसको लेकर भारत सरकार व गृह मंत्रालय सहित 11 एजेंसियों को हमले का इनपुट मिला था. लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ यह अफसोस है. हमारे देश की सीमा पर तैनात सैनिक बिना किसी स्वार्थ के जीवनयापन करते हैं. सीआरपीएफ के जवानों को हेलीकॉप्टर की सुविधा नहीं दी गई थी. सिविलियंस लोगों को हेलीकॉप्टर की सुविधा दी गई थी.
कैप्टन अजय ने कहा कि जब भी सेना का काफिला कहीं मूव करता है तो उनके काफिले के आगे दो जैमर गाड़ियां चलती हैं. जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के अनुसार 10-12 से हमला करने वाली गाड़ियां हमले की जगह पर घूम रही थीं. कारों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. हमला करने के लिए 300 किलो आरडीएक्स कैसे पहुंचा सवाल आज भी खड़ा है, पर केंद्र सरकार इस पर चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कहा कि पुलवामा में सैनिकों के ऊपर हमला होने पर और लापरवाही बरती गई थी. इसकी निंदा करता हूं. सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया है कि पुलवामा हमले की जानकारी घटना के 2 घंटे बाद तक प्रधानमंत्री को नहीं दी गई थी. यह बताता है कि हमारे देश का गृह मंत्रालय बिल्कुल निरंकुश हो गया है. इतने बड़े हमले की गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी और इस्तीफा देना चाहिए था.
यह भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव में टिकट न मिलने से शिवपाल के करीबियों में नाराजगी, भाजपा को लगाया गले