लखनऊ: पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को राजधानी के एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया है. उनकी हालत चेस्ट में इंफेक्शन बढ़ जाने की वजह से गंभीर बताई जा रही है.
एसजीपीजीआई में भर्ती
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को एसजीपीजीआई के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां से उन्हें कुछ समय बाद छुट्टी दे दी गई थी. फेफड़ों में बैक्टीरियल इनफेक्शन बढ़ जाने की वजह से उन्हें दोबारा 31 जनवरी की शाम को एसजीपीजीआई के पलमोनरी डिपार्टमेंट में भर्ती किया गया था. आज उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सांस लेने में हो रही परेशानी के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया है. फिलहाल, डॉक्टरों की देख-रेख में उनका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों को उम्मीद है कि जल्द ही वे स्वस्थ हो जाएंगे.