ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में एकल छात्र परिषद का हुआ गठन

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 12:21 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय में एकल छात्र परिषद का गठन किया गया. जिसमें विश्वविद्यालय के तमाम छात्रों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया. 150 सौ से अधिक छात्रों की मौजूदगी में ये परिषद बनाई गई है. जिसमें परिषद का मुख्य कार्य लखनऊ विश्वविद्यालय के निकट स्लम्स में गरीब बच्चों को पढ़ाना, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण आदि शामिल किया गया है.

नैतिक और मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन
नैतिक और मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में एकल छात्र परिषद का गठन किया गया. जिसमें विश्वविद्यालय के तमाम छात्रों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया. 150 सौ से अधिक छात्रों की मौजूदगी में ये परिषद बनाई गई है. जिसमें परिषद का मुख्य कार्य लखनऊ विश्वविद्यालय के पास स्लम्स में गरीब बच्चों को पढ़ाना, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण आदि शामिल किया गया है.

नैतिक और मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लविवि रक्षा अध्ययन विभाग के प्रोफेसर ओपी शुक्ला और डॉ. जितेंद्र रस्तोगी मौजूद रहे. इस दौरान प्रोफेसर शुक्ला ने छात्रों को सलाह दी कि वो अपने नैतिक और मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन करें. साथ ही पूरी ऊर्जा के साथ संस्कार, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण पर कार्य करें. वहीं उन्होंने यह भी कहा की समाज सेवा के साथ-साथ शिक्षा पर भी पूरा बल दिया जाए.

राजनैतिक मत को छोड़ समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाहन

बता दें कि परिषद के अध्यक्ष के रूप में अमित कुमार का चयन किया गया है. जो बीए ऑनर्स द्वितीय वर्ष के छात्र हैं और वहीं सचिव के पद पर राज तिवारी, उपाध्यक्ष रिया गुप्ता, भास्कर कुमार गिरी के साथ ज्वाइंट सेक्रेटरी आयुष शुक्ला, कौस्तुभ तिवारी, ऋषभ इसी क्रम में मलिन बस्तियों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, संस्कार शिक्षा आदि के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए. वहीं अचल यादव, अंकित शुक्ला, आकांक्षा, मांडवी शिवा, सुषमा, प्रानक्षी और अक्षय प्रताप सिंह ने यह निश्चित किया है कि वो किसी भी प्रकार की राजनैतिक मत को छोड़कर समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे.

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में एकल छात्र परिषद का गठन किया गया. जिसमें विश्वविद्यालय के तमाम छात्रों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया. 150 सौ से अधिक छात्रों की मौजूदगी में ये परिषद बनाई गई है. जिसमें परिषद का मुख्य कार्य लखनऊ विश्वविद्यालय के पास स्लम्स में गरीब बच्चों को पढ़ाना, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण आदि शामिल किया गया है.

नैतिक और मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लविवि रक्षा अध्ययन विभाग के प्रोफेसर ओपी शुक्ला और डॉ. जितेंद्र रस्तोगी मौजूद रहे. इस दौरान प्रोफेसर शुक्ला ने छात्रों को सलाह दी कि वो अपने नैतिक और मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन करें. साथ ही पूरी ऊर्जा के साथ संस्कार, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण पर कार्य करें. वहीं उन्होंने यह भी कहा की समाज सेवा के साथ-साथ शिक्षा पर भी पूरा बल दिया जाए.

राजनैतिक मत को छोड़ समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाहन

बता दें कि परिषद के अध्यक्ष के रूप में अमित कुमार का चयन किया गया है. जो बीए ऑनर्स द्वितीय वर्ष के छात्र हैं और वहीं सचिव के पद पर राज तिवारी, उपाध्यक्ष रिया गुप्ता, भास्कर कुमार गिरी के साथ ज्वाइंट सेक्रेटरी आयुष शुक्ला, कौस्तुभ तिवारी, ऋषभ इसी क्रम में मलिन बस्तियों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, संस्कार शिक्षा आदि के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए. वहीं अचल यादव, अंकित शुक्ला, आकांक्षा, मांडवी शिवा, सुषमा, प्रानक्षी और अक्षय प्रताप सिंह ने यह निश्चित किया है कि वो किसी भी प्रकार की राजनैतिक मत को छोड़कर समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.