चंबा: जिला कुल्लू पुलिस ने नशा माफिया पर लगाम कसने के लिए अभियान छेड़ा है. पुलिस ने रविवार रात को इजराइली नागरिक से ढाई किलोग्राम चरस बरामद की है. जानकारी के मुताबिक रविवार रात को कुल्लू पुलिस की टीम टीसीपी बजौरा में चेकिंग पर थी. इसी दौरान मनाली से दिल्ली जा रही निजी वोल्वो बस की चेकिंग की गई. एक विदेशी नागरिक पुलिस को देखकर घबरा गया. पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उससे कुछ बरामद नहीं हुआ, लेकिन सामान की तलाशी लेने पर कुछ बाउल्स बरामद हुए.
बाउल्स कुछ ज्यादा भारी थे. पुलिस का शक और गहरा हुआ और उनकी गहनता से चेकिंग करने पर उसमें चरस बरामद हुई. पुलिस ने इजराइली नागरिक 42 वर्षीय शॉल बोरोव निवासी जेरूसलम इजरायल के कब्जे से ढाई किलोग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने चरस ऐसे तरिके से छिपा रखी थी, जिसका सुराग लगा पाना मुश्किल था. आरोपित ने चरस को दस छोटे-बड़े बाउल्स में छिपाकर उसकी मजबूत पैकिंग की थी. बाउल्स के खाली वाले हिस्से में परत की तरह भरकर उन्हें अच्छे से सील किया था. बताया जा रहा है इसे पैकिंग करने में आरोपी को एक महीने का समय लगा. पूछताछ में उसने यह खुलासा किया है.
तस्करी के आरोपित का कहना है कि यह पैकिंग उसने वशिष्ठ में किराये पर लिए कमरे में खुद की है. आरोपित चरस की खेप को वाराणसी ले जा रहा था, वहां अन्य पर्यटकों को बेचने की फिराक में था. आरोपी पर्यटक वीजा पर भारत में घूमने आया था और काफी दिन से कुल्लू में ठहरा हुआ था. जिला कुल्लू पुलिस ने नशे के कारोबार पर लगाम लगाई है. लगातार चरस अभियान में वर्ष भर के बीच रिकॉर्ड चरस बरामद की है. हिमाचल में चरस की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन पुलिस भी विशेष अभियान छेड़े हुए है.
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह पत्नी संग पंहुचे रामलोक मंदिर, भागवान से की स्वास्थ्य लाभ की कामना