लखनऊ: जिलाधिकारी के निर्देशानुसार दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में ने कई दुकानों में छापेमारी की. नौ प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान कुल 32 नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजें गए.
इनपर हुई एफएसडीए कार्रवाई
खोया- डालीगंज लखनऊ
घी, खोया, बादाम स्वीट्स, पनीर, राजभोग, बेसन- महेश मानसरोवर स्वीट्स निराला नगर
सरसों का तेल इमामी हेल्दी एंड टेस्टी,सरसों का तेल महाकोष ब्रांड, सरसों का तेल खुला- हर्ष नारायण ट्रेडर्स गणेश गंज लखनऊ
गाय का घी-बेकरी कुटीर एक्सेल डिसटीब्यूशन एंड मार्केटिंग गोमती नगर लखनऊ
दूध,पनीर ,अमूल घी, गोयल इंटरप्राइजेज गोमती नगर लखनऊ
सोन पापड़ी,पंजीरी लड्डू, घी गोवर्धन ब्रांड, हाय फ्रूट बेवरेज, हल्दी पाउडर मंत्रा आर्गन इक्वेशन नटराज अरेबियन बेड डेट्स अनिक, घी,लाल मिर्च पाउडर, पास्ता- सीजनिंग वमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सुशांत गोल्फ सिटी सुलतानपुर रोड लखनऊ
पामोलिन रिफाइंड तेल, शक्ति ब्रांड- महेश भंडार भूतनाथ इंदिरा नगर,
खोया,बर्फी, आटा लड्डू- गुप्ता स्वीट राजाजीपुरम लखनऊ,
बूंदी लड्डू, बेसन लड्डू ,खोया,पनीर- इंडिया डेरी राजाजीपुरम लखनऊ
इन सभी दुकानों पर एफएसडीए ने छापेमारी कर नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे हैं. प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी ओर दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत एफएसडीए की टीम आगे भी कार्रवाई करती रहेगी.