ETV Bharat / state

लखनऊ में खाद्य एवं रसद विभाग कार्यालय का घेराव, कर्मचारियों ने अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश के कर्मचारी

उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग (food logistics department of uttar pradesh) के कर्मचारियों ने बुधवार को लखनऊ स्थित खाद्य आयुक्त कार्यालय (food commissioner office lucknow) का घेराव किया. इस दौरान कर्मचारियों ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

ETV BHARAT
खाद्य एवं रसद विभाग कार्यालय का घेराव करते कर्मचारी
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 2:18 PM IST

लखनऊ: खाद्य एवं रसद विभाग (food logistics department of uttar pradesh) के प्रदेशभर से आए कर्मचारियों ने बुधवार को लखनऊ के जवाहर भवन स्थित खाद्य आयुक्त कार्यालय (food commissioner office lucknow) का घेराव किया. कर्मचारियों का कहना है कि विभाग में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. विपणन कर्मियों ने मांग करते हुए कहा कि पीडीएस (Public distribution system) सिस्टम में जहां-जहां आपूर्ति शाखा है, वहां-वहां विपणन शाखा को पीडीएस सिस्टम में शामिल किया जाए.

खाद्य विभाग के विपणन शाखा की प्रदेश अध्यक्ष रेनू मिश्रा और कर्मचारी महासंघ के संयुक्त अभियान के तहत जवाहर भवन स्थित खाद्य आयुक्त कार्यालय का घेराव किया गया. इस घेराव में पूरे प्रदेश के विपणन कर्मी शामिल हुए. घेराव को अराजपत्रित कर्मचारी संघ का भी समर्थन प्राप्त हुआ. महासंघ के अध्यक्ष सतीश पांडेय और महामंत्री सुशील बच्चा ने अपने भाषण से मांगें मानें जाने तक पूर्ण समर्थन देने की बात कही.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में जिम ट्रेनर की मां को उनके पालतू कुत्ते ने नोंचकर मार डाला

अध्यक्ष रेनू मिश्रा ने बताया कि यह घेराव आपूर्ति शाखा की वर्षों से चली आ रही भ्रष्ट कार्यप्रणाली के कारण हुआ. आपूर्ति शाखा ने साजिशन विपणन शाखा को कंट्रोल ऑर्डर से बाहर कर पीडीएस सिस्टम में हजारों करोड़ का ई-पास मशीन घोटाला किया है. इस अलावा भी 60 हजार करोड़ की पीडीएस योजना में यह पुनः बड़ा घोटाला करने की फिराक में है. विपणनकर्मियों ने मुख्यमंत्री की सिंगल स्टेज योजना का समर्थन किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: खाद्य एवं रसद विभाग (food logistics department of uttar pradesh) के प्रदेशभर से आए कर्मचारियों ने बुधवार को लखनऊ के जवाहर भवन स्थित खाद्य आयुक्त कार्यालय (food commissioner office lucknow) का घेराव किया. कर्मचारियों का कहना है कि विभाग में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. विपणन कर्मियों ने मांग करते हुए कहा कि पीडीएस (Public distribution system) सिस्टम में जहां-जहां आपूर्ति शाखा है, वहां-वहां विपणन शाखा को पीडीएस सिस्टम में शामिल किया जाए.

खाद्य विभाग के विपणन शाखा की प्रदेश अध्यक्ष रेनू मिश्रा और कर्मचारी महासंघ के संयुक्त अभियान के तहत जवाहर भवन स्थित खाद्य आयुक्त कार्यालय का घेराव किया गया. इस घेराव में पूरे प्रदेश के विपणन कर्मी शामिल हुए. घेराव को अराजपत्रित कर्मचारी संघ का भी समर्थन प्राप्त हुआ. महासंघ के अध्यक्ष सतीश पांडेय और महामंत्री सुशील बच्चा ने अपने भाषण से मांगें मानें जाने तक पूर्ण समर्थन देने की बात कही.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में जिम ट्रेनर की मां को उनके पालतू कुत्ते ने नोंचकर मार डाला

अध्यक्ष रेनू मिश्रा ने बताया कि यह घेराव आपूर्ति शाखा की वर्षों से चली आ रही भ्रष्ट कार्यप्रणाली के कारण हुआ. आपूर्ति शाखा ने साजिशन विपणन शाखा को कंट्रोल ऑर्डर से बाहर कर पीडीएस सिस्टम में हजारों करोड़ का ई-पास मशीन घोटाला किया है. इस अलावा भी 60 हजार करोड़ की पीडीएस योजना में यह पुनः बड़ा घोटाला करने की फिराक में है. विपणनकर्मियों ने मुख्यमंत्री की सिंगल स्टेज योजना का समर्थन किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.