लखनऊः गोमती नगर स्थित हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में वादकारियों के लिए पांच हॉल का उद्घाटन गुरुवार को मुख्य न्यायमूर्ति गोविन्द माथुर ने किया. वादकारियों के लिए हॉल की मांग लम्बे समय से की जा रही थी. इसके साथ ही वादकारियों के लिए कैंटीन का भी उद्घाटन किया गया. वहीं अधिवक्ताओं को मिलने जा रहे 204 नए चैम्बर्स का भी उद्घाटन मुख्य न्यायमूर्ति ने किया.
वरिष्ठ निबंधक, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच पंकज कुमार सिंह ने बताया कि तीन वादकारी हॉल 17X15 मीटर के हैं, जबकि दो हॉल 23X15 मीटर के हैं. इनके साथ एक कैंटीन भी है. अधिवक्ताओं के 204 चैंबर के अलावा दो लिफ्ट भी हैं. उद्घाटन कार्यक्रम में लखनऊ बेंच के वरिष्ठ न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी समेत न्यायमूर्तिगण डीके उपाध्याय, राजन रॉय, अब्दुल मोईन, सीडी सिंह और मनीष माथुर आदि उपस्थित रहे.
वहीं इलाहाबाद से न्यायमूर्तिगण ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से उद्घाटन में उपस्थिति दर्ज कराई. कार्यक्रम में अवध बार के अध्यक्ष एचजीएस परिहार और महासचिव शरद पाठक समेत पदाधिकारीगण और अधिवक्तागण के साथ हाईकोर्ट के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे.