लखनऊः शाक्य कोलिय मिलन समारोह में निषाद पार्टी के अध्यक्ष व मत्स्य मंत्री संजय निषाद का अभिनंदन किया गया. मौर्य, शाक्य, सैनी, कुशवाहा, पटेल, दांगी, गुर्जर, वर्मा समाज के लोगों की तरफ से मत्स्य मंत्री संजय निषाद को सम्मानित किया गया. इस दौरान मंत्री संजय निषाद ने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए वह लगातार आवाज उठाते रहेंगे. पिछड़े समाज की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे.
समारोह में पिछड़े समाज के लोगों की ओर से योगी सरकार में संजय निषाद को मंत्री बनाये जाने पर भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार भी जताया गया. कई समाज के लोगों ने मंत्री संजय निषाद के नेतृत्व में 2024 में भाजपा की लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए समाज की एकजुटता का आह्वान भी किया. कुछ लोगों ने मंत्री संजय निषाद को 2027 में मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग भी कर डाली.
समारोह में करीब डेढ़ घंटे विलंब से पहुंचे मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने कहा कि सबसे पहले तो भाजपा सरकार में मुझे शामिल करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताता हूं. उन्होंने कहा कि निषाद समाज, मौर्य समाज, कुशवाहा, शाक्य, सैनी समाज की बेहतरी के लिए मैं हमेशा से आवाज उठाता रहूंगा. वह बोले कि मुझे मत्स्य विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है और मैं जिस समाज से आता हूं, उस समाज की समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास करूंगा.
मछुआरों से जुड़ी समस्याओं और मछुआरों को दिए जाने वाले पट्टा आवंटन में भी पारदर्शिता के साथ काम होगा. मछली पालन क्षेत्र में जो समस्याएं हैं उसे भी दूर करने का काम सरकार के स्तर पर होगा. वहीं, प्रदेश भर से काफी संख्या में आए लोगों के प्रति आभार जताया. कहा कि जिसकी जो समस्या होगी उसे दूर करने के प्रयास किए जाएंगा.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सभी समाज के लोगों खासकर पिछड़े समाज के सहयोग से भाजपा गठबंधन की सरकार बनी है ठीक उसी प्रकार से हम सबको मिलकर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की फिर से सरकार बनानी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप