लखनऊः सीतापुर रोड योजना के तहत बने सृष्टि अपार्टमेंट में आग से बचाव के उपकरण लगाने का काम शुरू किया गया है. इस मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक प्रकाश ने सख्ती दिखाई थी. इसके बाद बिल्डर की तरफ से काम शुरू कराया गया है. इसके साथ वीसी अभिषेक प्रकाश ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित करके पूरी रिपोर्ट भी मांगी है.
आग से बचाव के उपकरण न होने पर दिखाई सख्ती
एलडीए की सीतापुर रोड योजना के सृष्टि अपार्टमेंट में आग से बचाव के उपकरण न मिलने पर वीसी ने सख्ती दिखाई थी. साथ ही कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भी मांगी. इसके बाद प्राधिकरण के अभियंता व बिल्डर की तरफ से इस काम में तेजी दिखाई गई. अपार्टमेंट में आग से बचाव के उपकरण लगवाने का काम शुरू कर दिया गया है. वीसी ने इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है. संयुक्त सचिव ऋतु सुहास और अधिशासी अभियंता जोन 5 केके बंसल के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई है, जो इस पूरे मामले की जांच करेगी. कार्रवाई को लेकर वीसी को रिपोर्ट भेजेंगे.
एलडीए वीसी से आवंटियों ने की थी शिकायत
उल्लेखनीय है कि सीतापुर रोड योजना के सृष्टि अपार्टमेंट में तमाम तरह की समस्याएं थीं और आग से बचाव के उपकरण भी नहीं थे. इसकी शिकायत वीसी एलडीए के पास आवंटियों की तरफ से की गई थी. उसके बाद अब फायर उपकरण लगाने शुरू किए गए हैं. अन्य समस्याओं को दूर करने की भी कवायद तेज की गई है.