लखनऊ : राजधानी के अमीनाबाद की मौलवीगंज में देर रात आग लग गई. गली सकरी होने के चलते दमकल की गाडियां मौके तक नहीं पहुच सकीं. दमकल की गाड़ियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का माल जलकर राख हो चुका था. उधर, ठाकुरगंज में खाना बनाते समय सिलेंडर का पाइप लीक होने से आग लग गई. जिससे खाना बना रही युवती झुलस गई. जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया.
अमीनाबाद स्थित अमेठी हाउस स्थित प्लास्टिक बोतल और फुटवियर गोदाम में रविवार रात करीब आठ बजे आग लग गई. धुआं निकलते देख लोग अपने घरों की तरफ भागने लगे. अगल-बगल की दुकान के मालिक भी हरकत में आ गए और जलने वाला सामान हटाने लगे. गोदाम मालिक की सूचना पर अमीनाबाद, हजरतगंज व चौक फायर स्टेशन से दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं. अमेठी हाउस बिल्डिंग के मालिक मो. सलमान और मो. तलहा ने बताया कि 'सहारा फुटवियर एंड ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान है. उसी के पीछे हाल में गोदाम बना रखा है. इसमें चप्पलें और प्लास्टिक की बोतलें रखी थीं. होली के त्यौहार के मद्देनजर लाखों का माल भरवाया था.'
लखनऊ के ठाकुरगंज में देर रात खाना बनाते समय गैस सिलेंडर की पाइप लीक होने से किचन में आग लग गई, जिससे चपेट में आकर खाना बना रही युवती झुलस गई. सूचना पर कुछ ही देर में पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. रविवार को ठाकुरगंज की रहने वाली तरन्नुम खाना बना रही थी. इसी बीच पाइप में गैस के रिसाव से सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते पूरे किचन में आग लग गई, जिससे बेटी तरन्नुम का पैर झुलस गया. मौलवीगंज और ठाकुरगंज में लगी आग को लेकर एफएसओ चौक पुष्पेंद्र सिंह के मुताबिक गोदाम संकरी गली में था पाइप को जोड़कर गोदाम तक पहुंचाया गया और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, वहीं घर मे खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस रिसाव के चलते आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया.
यह भी पढ़ें : Lucknow News : प्रेम विवाह कर दिया तीन तलाक, हलाला करने का भी आरोप