ETV Bharat / state

लखनऊ के मानक नगर में पटाखे से लगी आग, दो गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट - पटाखे से लगी आग

राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में आग लगने के बाद मानक नगर में भी आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.

Etv Bharat
Fire broke out in Lucknow
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 9:37 PM IST

लखनऊः राजधानी में मानक नगर इलाके में बुधवार शाम आतिशबाजी की चिंगारी से एक मकान में आग लग गई. खाली पड़े प्लाट में टीन शेड में बने मकान में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान मकान में रखे दो घरेलू गैस सिलेंडर फट गए. गैस सिलेंडर फटने से क्षेत्र में हडकंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर एक दमकल की गाड़ी पहुंची जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ है.

पीड़िता रेखा वर्मा के मुताबिक, उनके पिता राजाराम अपनी पत्नी राज रानी संग दिल्ली के परमजीत सिंह के प्लाट में टीन शेड में रहते हैं. वह मजदूरी का काम करते हैं और उसी प्लाट में उसके मौसा ईश्वरी लाल टीनशेड डाल दूसरे घर में परिवार के साथ रहते हैं. दीपावली त्योहार पर दोनों लोग परिवार के साथ अपने मूल निवास असीवन उन्नाव गए हुए थे. बुधवार शाम वह चौका बर्तन कर वापस लौटी तो घर में आग लगी थी और घर में रखे दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. इसकी जानकारी उसने पुलिस को कंट्रोल रूम पर दी थी. वहीं, दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया.

लखनऊः राजधानी में मानक नगर इलाके में बुधवार शाम आतिशबाजी की चिंगारी से एक मकान में आग लग गई. खाली पड़े प्लाट में टीन शेड में बने मकान में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान मकान में रखे दो घरेलू गैस सिलेंडर फट गए. गैस सिलेंडर फटने से क्षेत्र में हडकंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर एक दमकल की गाड़ी पहुंची जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ है.

पीड़िता रेखा वर्मा के मुताबिक, उनके पिता राजाराम अपनी पत्नी राज रानी संग दिल्ली के परमजीत सिंह के प्लाट में टीन शेड में रहते हैं. वह मजदूरी का काम करते हैं और उसी प्लाट में उसके मौसा ईश्वरी लाल टीनशेड डाल दूसरे घर में परिवार के साथ रहते हैं. दीपावली त्योहार पर दोनों लोग परिवार के साथ अपने मूल निवास असीवन उन्नाव गए हुए थे. बुधवार शाम वह चौका बर्तन कर वापस लौटी तो घर में आग लगी थी और घर में रखे दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. इसकी जानकारी उसने पुलिस को कंट्रोल रूम पर दी थी. वहीं, दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में कांप्लेक्स में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.