लखनऊ: राजधानी के कृष्णा नगर थाने में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे व उसके भाई दीप प्रकाश दुबे के ऊपर विनीत पांडे नाम के शख्स ने जबरन गाड़ी उठा ले जाने, जान से मारने की धमकी देने व रंगदारी मांगने का FIR दर्ज कराया है.
दीप प्रकाश दुबे के घर से बरामद हुई बीजी नंबर की एंबेसडर कार जो कि प्रमुख सचिव के नाम से रजिस्टर्ड है. वह गाड़ी 2009 में विनीत पांडे ने नीलामी के जरिए खरीदी थी. जिसके बाद विकास दुबे व दीप प्रकाश दुबे ने विनीत पांडे के घर से वह गाड़ी उठा ली थी. इसके अलावा विनीत पांडे को धमकी दी थी कि यदि उसने कहीं FIR या शिकायत की तो वह कल का सूरज नहीं देख पाएगा. जिसके बाद विनीत पांडे डर के मारे इन दोनों के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं कराया.
दरअसल, राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में रविवार देर शाम विनीत पांडे जो कि लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी निवासी हैं, उन्होंने रंगदारी वसूली व धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है. विनीत पांडे की तहरीर पर अपराधी विकास दुबे और उसके भाई दीप प्रकाश दुबे पर कृष्णा नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है.
दीप प्रकाश दुबे के घर से बरामद हुई एंबेसडर कार विनीत पांडे ने नीलामी में सन 2009 में खरीदी थी. जिसके बाद विकास दुबे ने विनीत पांडे को धमकाते हुए जबरन नीलामी में खरीदी हुई कार उठा ले गया था. साथ ही कहीं मामले के बारे में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दिया था.
लेकिन रविवार को विनीत पांडे ने कृष्ण नगर कोतवाली में विकास दुबे और उसके भाई दीप प्रकाश दुबे पर एफआईआर दर्ज कराई है. विनीत पांडे ने बताया कि जब उन्हें सोशल मीडिया व अखबारों के जरिए जानकारी हुई कि उनकी कार किशनगढ़ थाने में जब्त कर ली गई है, जिसके बाद उन्होंने अपराधी विकास दुबे व दीप प्रकाश दुबे पर एफआईआर दर्ज कराई है. इससे पहले कई बार विनीत पांडे अपनी कार की वापसी के लिए प्रयास कर चुके हैं लेकिन हर बार असफलता ही हाथ लगी थी.
राजधानी लखनऊ में लगातार विकास दुबे के ऊपर शिकंजा कसता जा रहा है. इसी कड़ी में कृष्णा नगर थाने में विकास दुबे व उसके भाई दीप प्रकाश दुबे के खिलाफ एक और मुकदमा पंजीकृत किया गया है.