लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे शकील अहमद व उसके साथियों के खिलाफ ठाकुरगंज थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है. इनके खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद धोखाधड़ी व जालसाजी की दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई है. पीड़ितों ने आरोप लगाया कि शकील ने उनसे 76 लाख रुपये लिए और फिर बैंक में बंधक रखी गई संपत्ति को बेच दिया. इसका पता बैंक द्वारा नोटिस देने के बाद पता चला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अंसारी के गुर्गे शकील अहमद व उसके साथियों पर पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उनसे 76 लाख रुपये लिए और फिर बैंक में बंधक रखी गई संपत्ति को बेच दिया. इसका पता बैंक द्वारा नोटिस देने के बाद पता चला. बता दें कि मुख्तार के करीबी प्रॉपर्टी डीलर शकील के ऊपर ठाकुरगंज व वजीरगंज थाने में करीब 24 से अधिक केस दर्ज हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात क्लर्क का रिश्वत लेते सामने आया वीडियो
पुलिस के मुताबिक, हरदोई के सुनील कुमार और जगमोहन प्रसाद ने जेल में बंद शकील और उसके साथियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोर्ट में शिकायत की थी. कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था. इसके बाद ठाकुरगंज थाने में शकील और शौकत इरशाद, केशन व अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में एफआईआर दर्ज की गई.
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि आरोप के अनुसार आरोपी शकील व उसके साथियों ने कुछ समय पहले पीड़ित को जमीन बेची थी. लेकिन, आरोपियों ने जालसाजी करते हुए बेची हुई जमीन पर करोड़ों का लोन ले लिया. इस बीच एक पीड़ित ने खरीदे गए प्लॉट पर निर्माण भी करवा लिया. जब लोन चुकाया नहीं गया तो बैंक ने नोटिस दिया. पीड़ितों को पता चला कि उनकी जमीन पर लोन लिया गया है. अब जब पीड़ितों ने शकील से अपने रुपये वापस मांगे तो मारने की धमकी दी जाने लगी.