लखनऊ: राजधानी में सूचना विभाग में एलईडी वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र में हेराफेरी व टेंपरिंग के मामले में अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के निर्देश पर संबंधित फर्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर छह फर्मों के विरुद्ध हजरतगंज थाने में दर्ज कराई गई है. आरोप है कि इन फर्मों ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर टेंडर हासिल किया है. इसमें सूचना विभाग के लोगों की मिलीभगत की बात भी सामने आ रही है.
इन फर्मों के खिलाफ FIR दर्ज
- श्रीमंत क्रक्सा पब्लिसिटी यूनिट नंबर 501, पंचम तल, एल्डिको चेंबर नंबर-2 विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ.
- श्रीमंत फिसकान मीडिया, 43 /118, प्रथम तल, अवध प्लाजा एनके रोड हजरतगंज लखनऊ.
- श्रीमंत खेन्सा एडवरटाइजिंग 150/75 गंगाप्रसाद रोड, मौलवी गंज, लखनऊ.
- श्रीमंत एडमायर पब्लिसिटी 217/218 द्वितीय तल साइबर हाइट्स विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ.
- श्रीमंत मीडिया लाजिक्स 4/488 वैभव खंड गोमती नगर लखनऊ.
- श्रीमंत मातेश्वरी इंटरप्राइजेज हाउस नंबर ए-1 ऐशबाग कॉलोनी सीमांत नगर कल्याणपुर लखनऊ के विरुद्ध सूचना निदेशालय के उपनिदेशक एलईडी द्वारा दर्ज कराई गई है.
इसे भी पढ़ें - अयोध्याः सुरक्षा व्यवस्था पर केन्द्र की नजर, राज्य सरकार चौकस