ETV Bharat / state

महिला दिवस पर कांग्रेस नेत्री का अपमान, प्रियंका गांधी से की शिकायत - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

यूपी के लखनऊ में सोमवार को कांग्रेस कार्यालय पर महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मंच पर मौजूद कांग्रेस की पूर्व महिला पदाधिकारी सदफ जफर को अपमान झेलना पड़ा. उन्होंने कहा कि इस अपमान की शिकायत उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से की है.

महिला दिवस पर कांग्रेस नेत्री का अपमान
महिला दिवस पर कांग्रेस नेत्री का अपमान
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 2:07 AM IST

Updated : Mar 9, 2021, 12:09 PM IST

लखनऊः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान में कांग्रेस कार्यालय पर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में तमाम महिलाओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया, लेकिन इसी महिला सम्मान वाले मंच पर कांग्रेस की पूर्व महिला पदाधिकारी को अपमान भी झेलना पड़ गया. कार्यक्रम के दौरान उस समय स्थिति काफी असहज हो गई जब अल्पसंख्यक कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी ने मंच से ही कांग्रेस की वरिष्ठ नेता को हटने के लिए कह दिया. इसके बाद यहां बात ज्यादा ही बढ़ गई. कांग्रेस नेत्री ने खुद को अपमानित किए जाने से नाराज होकर कांग्रेस अल्पसंख्यक के चेयरमैन शाहनवाज आलम की शिकायत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से की है.

कांग्रेस कार्यालय पर महिलाओं के सम्मान में आयोजित किया था कार्यक्रम.

महिलाओं के सामने ही महिला का अपमान
दरअसल, कांग्रेस कार्यालय के परिसर में महिला दिवस के अवसर पर जो कार्यक्रम आयोजित हुआ. उसमें कई महिला पदाधिकारियों के साथ तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद थीं. इसी दौरान मंच पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सदफ जफर भी उपस्थित थीं. पार्टी के कार्यकर्ता बताते हैं कि अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने सदफ जफर को मंच से हटने के लिए कह दिया. इससे दोनों पक्षों में बात बढ़ गई. इसके बाद कार्यालय पर हंगामा हो गया. महिला सम्मान वाला मंच महिला अपमान वाले मंच में तब्दील हो गया.

कांग्रेस नेत्री ने बताई अपबीती
वरिष्ठ नेत्री मंच और कार्यक्रम छोड़कर घर चली गईं और इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम की शिकायत प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से की. 'ईटीवी भारत' ने नेत्री सदफ जफर से फोन पर बात की तो उनका दर्द भी छलक पड़ा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि महिला दिवस के दिन इस तरह महिलाओं का अपमान किया जाना कहीं से भी सही नहीं है. पार्टी की महासचिव और प्रभारी प्रियंका गांधी स्वयं महिला हैं उनसे शिकायत की है. पूरी उम्मीद है कि वह न्याय देंगी और चेयरमैन शाहनवाज आलम पर कार्रवाई करेंगी.

क्या कहते हैं प्रदेश अध्यक्ष
'ईटीवी भारत' ने इस पूरे मामले पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से भी उनकी राय जानने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि इस मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अगर इस तरह का कोई मामला हुआ है तो यह गंभीर है. इस तरह की बात कांग्रेस पार्टी में नहीं होनी चाहिए.

क्या कहते हैं अल्पसंख्यक चैयरमैन
इस मामले पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने सफाई दी और कहा कि मंच पर उन्हीं महिलाओं को जगह दी गई थी जो कार्यक्रम में अपने साथ काफी महिलाओं को लाई थीं. सदफ जफर को कार्यक्रम में किसने आमंत्रित किया इसकी जानकारी नहीं है. मंच पर उनके लिए जगह नहीं थी, इसलिए उनसे हटने के लिए कहा था. यही उन्हें बुरा लग गया.

सीएए, एनआरसी प्रदर्शन के दौरान जेल भी गईं
बता दें कि कांग्रेस नेत्री सदफ जफर सीएए और एनआरसी के प्रदर्शन के दौरान जेल भी गई थीं. उनकी रिहाई के लिए कांग्रेस पार्टी ने काफी प्रयास किया था और तब जाकर सदफ जफर रिहा हुईं. इस मौके पर कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे. सदफ जफर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की हमेशा से सेवा करती रही हूं. जेल भी जाना पड़ा, लेकिन अब पार्टी में ही इस तरह अपमानित किया जाएगा तो बिल्कुल भी सही नहीं होगा.

लखनऊः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान में कांग्रेस कार्यालय पर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में तमाम महिलाओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया, लेकिन इसी महिला सम्मान वाले मंच पर कांग्रेस की पूर्व महिला पदाधिकारी को अपमान भी झेलना पड़ गया. कार्यक्रम के दौरान उस समय स्थिति काफी असहज हो गई जब अल्पसंख्यक कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी ने मंच से ही कांग्रेस की वरिष्ठ नेता को हटने के लिए कह दिया. इसके बाद यहां बात ज्यादा ही बढ़ गई. कांग्रेस नेत्री ने खुद को अपमानित किए जाने से नाराज होकर कांग्रेस अल्पसंख्यक के चेयरमैन शाहनवाज आलम की शिकायत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से की है.

कांग्रेस कार्यालय पर महिलाओं के सम्मान में आयोजित किया था कार्यक्रम.

महिलाओं के सामने ही महिला का अपमान
दरअसल, कांग्रेस कार्यालय के परिसर में महिला दिवस के अवसर पर जो कार्यक्रम आयोजित हुआ. उसमें कई महिला पदाधिकारियों के साथ तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद थीं. इसी दौरान मंच पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सदफ जफर भी उपस्थित थीं. पार्टी के कार्यकर्ता बताते हैं कि अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने सदफ जफर को मंच से हटने के लिए कह दिया. इससे दोनों पक्षों में बात बढ़ गई. इसके बाद कार्यालय पर हंगामा हो गया. महिला सम्मान वाला मंच महिला अपमान वाले मंच में तब्दील हो गया.

कांग्रेस नेत्री ने बताई अपबीती
वरिष्ठ नेत्री मंच और कार्यक्रम छोड़कर घर चली गईं और इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम की शिकायत प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से की. 'ईटीवी भारत' ने नेत्री सदफ जफर से फोन पर बात की तो उनका दर्द भी छलक पड़ा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि महिला दिवस के दिन इस तरह महिलाओं का अपमान किया जाना कहीं से भी सही नहीं है. पार्टी की महासचिव और प्रभारी प्रियंका गांधी स्वयं महिला हैं उनसे शिकायत की है. पूरी उम्मीद है कि वह न्याय देंगी और चेयरमैन शाहनवाज आलम पर कार्रवाई करेंगी.

क्या कहते हैं प्रदेश अध्यक्ष
'ईटीवी भारत' ने इस पूरे मामले पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से भी उनकी राय जानने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि इस मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अगर इस तरह का कोई मामला हुआ है तो यह गंभीर है. इस तरह की बात कांग्रेस पार्टी में नहीं होनी चाहिए.

क्या कहते हैं अल्पसंख्यक चैयरमैन
इस मामले पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने सफाई दी और कहा कि मंच पर उन्हीं महिलाओं को जगह दी गई थी जो कार्यक्रम में अपने साथ काफी महिलाओं को लाई थीं. सदफ जफर को कार्यक्रम में किसने आमंत्रित किया इसकी जानकारी नहीं है. मंच पर उनके लिए जगह नहीं थी, इसलिए उनसे हटने के लिए कहा था. यही उन्हें बुरा लग गया.

सीएए, एनआरसी प्रदर्शन के दौरान जेल भी गईं
बता दें कि कांग्रेस नेत्री सदफ जफर सीएए और एनआरसी के प्रदर्शन के दौरान जेल भी गई थीं. उनकी रिहाई के लिए कांग्रेस पार्टी ने काफी प्रयास किया था और तब जाकर सदफ जफर रिहा हुईं. इस मौके पर कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे. सदफ जफर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की हमेशा से सेवा करती रही हूं. जेल भी जाना पड़ा, लेकिन अब पार्टी में ही इस तरह अपमानित किया जाएगा तो बिल्कुल भी सही नहीं होगा.

Last Updated : Mar 9, 2021, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.