लखनऊ: राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के दुर्गागंज सरकारी धान क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी की मनमानी से नाराज किसान शुक्रवार को धरने पर बैठ गए. इस दौरान किसानों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की. क्रय केंद्र पर धांधली का आरोप लगाते हुए किसानों ने केंद्र प्रभारी को निलंबित करने की मांग की. साथ ही किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र प्रभारी दलालों के माध्यम धान की खरीद कर रहे हैं.
किसान वीरेंद्र प्रताप यादव ने बताया कि क्रय केंद्र प्रभारी प्रियंका तिवारी दलालों के माध्यम से धान खरीदारी कराती है. इस संबंध में अधिकारियों को लिखित में शिकायत भी दी जा चुकी है. कार्रवाई न होने से नाराज किसान शुक्रवार को केंद्र के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए.
धरने पर बैठी महिला की हालत बिगड़ी
धान क्रय केंद्र के बाहर धरने में मसीढ़ हमीर की रहने वाली एक महिला की हालत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किसानों ने केंद्र प्रभारी को निलंबित करने की मांग की है.