ETV Bharat / state

Bharatiya Kisan Union के आह्वान पर हजारों किसानों ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच, परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद बनी बात

फिरोजबाद से बुधवार को राजधानी लखनऊ पहुंची किसान यात्रा में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के आह्वान पर हजारों की संख्या में क्षेत्रीय किसान जुटे. किसान यात्रा के मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने के दौरान रायबरेली रोड पर भीषण जाम लग गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 4:17 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 8:08 PM IST

Bharatiya Kisan Union के आह्वान पर हजारों किसानों ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच.

लखनऊ : भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के आह्वान पर हजारों की संख्या में किसानों ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया. इसकी वजह से रायबरेली रोड पर भीषण जाम लग गया. इस दौरान कई एंबुलेंस और वीवीआईपी वाहन फंसे रहे. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल और एसडीएम ने पुलिस बल की मदद से वाहनों को रास्ता खुलवाने की कोशिश की, लेकिन काफी देर तक कामयाबी नहीं मिली. किसानों का दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पर अड़ा रहा. पुलिस के रोकने के कारण किसानों ने सड़क पर धरना शुरू कर दिया. इस दौरान आम लोगों के अलावा केंद्रीय विद्यालय पीजीआई से छूटे छात्र घंटों सवारी वाहनों का इंतजार करते रहे.

किसानों ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच.
किसानों ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच.

बता दें, किसान यूनियन भानू गुट की ओर से निकाली गई यात्रा फिरोजाबाद से बुधवार को योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में लखनऊ पहुंची थी. लखनऊ पहुंचने पर किसान यूनियन के हजारों कार्यकर्ताओं ने योगेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री आवास की तरफ निकल पड़े. किसानों का कहना था कि वे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री से वार्ता करने के लिए आगे जा रहे चाहते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें जबरन रोक रही है. लोकतंत्र में यह ठीक नहीं है. जेसीपी कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने किसानों से वार्ता की उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने. प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह का कहना था कि हमें प्रशासन से कोई बात नहीं करनी है. केवल सरकार और उनके मुखिया से बात करनी है.


परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के आश्वासन के बाद माने किसान, शाम पांच बजे खत्म हुआ धरना

दोपहर बाद करीब तीन बजे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने योगेश प्रताप सिंह से टेलीफोनिक वार्ता की, लेकिन बात नहीं बनी. आखिर में शासन के अधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष योगेश और प्रभारी ऋषि मिश्र को परिवहन मंत्री के आवास पर पहुंचाया. जहां पर वार्ता के बाद गृह सचिव संजय प्रसाद से गुरुवार को, शुक्रवार को मुख्यमंत्री से भेंट कराने का वादा किया गया. इसके बाद परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, किसानों के नेता योगेश प्रताप सिंह और प्रभारी ऋषि मिश्र को अपनी गाड़ी में लेकर आए, बातचीत की और किसानों के मांग पत्र का बंडल अपने साथ ले गए. करीब पांच बजे धरना खत्म हुआ. उसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी


यह भी पढ़ें : लखनऊ में भाकियू की तिरंगा यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट

किसान आंदोलन को लेकर छावनी में तब्दील हुआ समाजवादी पार्टी कार्यालय

लखनऊ: कांग्रेस की किसान यात्रा का 6 फरवरी को होगा एलान

लखनऊ: डेढ़ करोड़ किसानों तक पहुंचेगी कांग्रेस की किसान यात्रा

Bharatiya Kisan Union के आह्वान पर हजारों किसानों ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच.

लखनऊ : भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के आह्वान पर हजारों की संख्या में किसानों ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया. इसकी वजह से रायबरेली रोड पर भीषण जाम लग गया. इस दौरान कई एंबुलेंस और वीवीआईपी वाहन फंसे रहे. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल और एसडीएम ने पुलिस बल की मदद से वाहनों को रास्ता खुलवाने की कोशिश की, लेकिन काफी देर तक कामयाबी नहीं मिली. किसानों का दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पर अड़ा रहा. पुलिस के रोकने के कारण किसानों ने सड़क पर धरना शुरू कर दिया. इस दौरान आम लोगों के अलावा केंद्रीय विद्यालय पीजीआई से छूटे छात्र घंटों सवारी वाहनों का इंतजार करते रहे.

किसानों ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच.
किसानों ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच.

बता दें, किसान यूनियन भानू गुट की ओर से निकाली गई यात्रा फिरोजाबाद से बुधवार को योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में लखनऊ पहुंची थी. लखनऊ पहुंचने पर किसान यूनियन के हजारों कार्यकर्ताओं ने योगेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री आवास की तरफ निकल पड़े. किसानों का कहना था कि वे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री से वार्ता करने के लिए आगे जा रहे चाहते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें जबरन रोक रही है. लोकतंत्र में यह ठीक नहीं है. जेसीपी कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने किसानों से वार्ता की उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने. प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह का कहना था कि हमें प्रशासन से कोई बात नहीं करनी है. केवल सरकार और उनके मुखिया से बात करनी है.


परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के आश्वासन के बाद माने किसान, शाम पांच बजे खत्म हुआ धरना

दोपहर बाद करीब तीन बजे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने योगेश प्रताप सिंह से टेलीफोनिक वार्ता की, लेकिन बात नहीं बनी. आखिर में शासन के अधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष योगेश और प्रभारी ऋषि मिश्र को परिवहन मंत्री के आवास पर पहुंचाया. जहां पर वार्ता के बाद गृह सचिव संजय प्रसाद से गुरुवार को, शुक्रवार को मुख्यमंत्री से भेंट कराने का वादा किया गया. इसके बाद परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, किसानों के नेता योगेश प्रताप सिंह और प्रभारी ऋषि मिश्र को अपनी गाड़ी में लेकर आए, बातचीत की और किसानों के मांग पत्र का बंडल अपने साथ ले गए. करीब पांच बजे धरना खत्म हुआ. उसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी


यह भी पढ़ें : लखनऊ में भाकियू की तिरंगा यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट

किसान आंदोलन को लेकर छावनी में तब्दील हुआ समाजवादी पार्टी कार्यालय

लखनऊ: कांग्रेस की किसान यात्रा का 6 फरवरी को होगा एलान

लखनऊ: डेढ़ करोड़ किसानों तक पहुंचेगी कांग्रेस की किसान यात्रा

Last Updated : Oct 11, 2023, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.