ETV Bharat / state

किसान आंदोलनः यूपी के कई जिले टोल-फ्री

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Dec 12, 2020, 7:29 PM IST

यूपी में किसान आंदोलन.
यूपी में किसान आंदोलन.

19:28 December 12

टोल प्लाजा पर 5 घंटे किसानों का कब्जा

टोल प्लाजा पर 5 घंटे किसानों का कब्जा.
टोल प्लाजा पर 5 घंटे किसानों का कब्जा.

मुजफ्फरनगरः कृषि कानून के विरोध में किसानों के भारत बंद को लेकर सहारनपुर रोड पर स्थित टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन  के सैंकड़ो कार्यकर्ताओ द्वारा जाम लगाकर बंद कर दिया गया. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए किसान विरोधी कानून को वापस करने की मांग उठाई.

किसानों ने सड़कों पर ट्रैक्टर ट्रॉलियां लगाकर रोड जाम कर दिया. वहीं जाम खुलवाने को आए पुलिस  अधिकारियों के अलावा भरी पुलिस बल तैनात था. साथ ही किसानों कृषि कानून वापस लेने के लिए एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को देकर अपना धरना समाप्त कर दिया.  

19:21 December 12

किसानों ने दुलारपुर और कैसरगंज टोल प्लाजा को प्रदर्शन कर किया फ्री

etv bharat
बहराइच में किसानों ने किया प्रदर्शन.

बहराइचः देश में सरकार की हठधर्मिता के चलते किसानों का आंदोलन अब तूल पकड़ता जा रहा है. देश भर में किसानों ने हाईवे पर बने टोल प्लाजा को फ्री कराने के लिए जमकर प्रदर्शन किया. इस बीच प्रशासन से भी जमकर बहस हुई. गहमा-गहमी के बीच किसानों ने टोल प्लाजा को फ्री करवाया.  

जनपद बहराइच में भी तमाम किसानों ने कैसरगंज और दुलारपुर टोल प्लाजा को फ्री कराने के लिए हाईवे पर जाम लगा दिया और प्रसासनिक अधिकारियों के सामने कृषि कानून को वापस करने को की मांग कर नारेबाजी करने लगे. सभी टोल पर भारी पैमाने पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई. ताकि हाईवे पर चलने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

19:14 December 12

किसान यूनियन ने 3 घंटे तक टोल टैक्स फ्री करवाया

किसान आंदोलन.
शाहजहांपुर में टोल-फ्री.

शाहजहांपुरः दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे धरने के समर्थन में शाहजहांपुर में किसान यूनियन ने 3 घंटे के लिए टोल प्लाजा को कब्जे में ले लिया. इस दौरान सभी वाहनों को बिना टोल टैक्स के गुजारा गया. किसानों का कहना है कि जब सड़क और राजधानी उनकी है तो टैक्स सरकार किस बात का ले रही है.  

दरअसल किसान यूनियन के कार्यकर्ता पुवायां बंडा मार्ग पर बने टोल टैक्स प्लाजा पर पहुंचे. किसानों ने टोल टैक्स पर धरना प्रदर्शन किया और टोल टैक्स को अपने कब्जे में ले लिया. किसान यूनियन ने वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों को बिना टोल टैक्स चुकाए जाने दिया.  

इस दौरान हालात बिगड़ने पर मौके पर भारी पुलिस बल को बुलाना पड़ा, लेकिन किसान किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं थे. 3 घंटे तक किसानों ने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि यह देश उनका है, यह राजधानी उनकी है, यह सड़क उनकी है. तो फिर टोल क्यों दें. फिलहाल 3 घंटे के बाद किसानों ने टोल टैक्स पर हो रहे धरने को खत्म कर दिया.  

18:54 December 12

मथुरा में टोल प्लाजा को किया टोल-फ्री

मथुरा में टोल-फ्री.

मथुराः कृषि कानून को लेकर किसान जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी को लेकर मथुरा में भी किसानों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. भारी संख्या में किसान मांट थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाकर अपना विरोध प्रदर्शन करने लगे, और किसानों ने टोल प्लाजा को लगभग आधे घंटे तक टोल फ्री करा दिया. जिससे वाहनों को बिना टैक्स दिए ही निकाल कर किसानों ने अपना विरोध जताया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आंदोलनकारी किसानों को हिरासत में ले लिया. पुलिस गाड़ियों में बैठाकर किसानों को थाने ले गई, जिसके बाद टोल व्यवस्था सुचारू हो पाई.

18:46 December 12

किसानों ने कहा : जब तक ऊपर से निर्देश नहीं तब तक डटे रहेंगे हम

किसान आंदोलन.
मुरदाबाद टोल-प्लाजा.

मुरादाबादः देश के विभिन्न हिस्सों में किसानों का आंदोलन चल रहा है. किसान लगातार अपनी मांगों को मनवाने के लिए डटे हुए हैं. किसानों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगों को मान नहीं लेता. तब तक वह लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे. किसानों ने 12 तारीख को देश के सभी टोल प्लाजा को फ्री करने का वादा किया था. वहां पर विरोध करने की बात कहीं थी. मुरादाबाद जिले में भी इसी कड़ी में विरोध प्रदर्शन होता नजर आया. जबकि प्रशासन ने इस विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर रखा था.

क्या बोले किसान नेता  

किसान लगातार टोल पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान नेता रणवीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पिछले 70 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मांग है कि एमएसपी की गारंटी मिले और केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए तीनों कानूनों को रद्द किया जाए. हम अपने आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से कर रहे हैं. हम न तो आतंकवादी हैं, न ही इस देश का बुरा चाहते हैं. हम बस किसानों की लड़ाई को लड़ने के लिए जमीन पर है. सरकार जैसे ही हमारी मांगों को मान लेती है हम लोग हट जाएंगे.

18:20 December 12

टोल प्लाजा पर पुलिस, किसान नेता घर में नजरबंद

किसान आंदोलन.
टोला प्लाजा पर पुलिस तैनात.

गोरखपुरः भारत में चल रहे किसान आंदोलन के बाद किसानों ने 12 तारीख को सभी टोल प्लाजा फ्री कराने का ऐलान किया था. जिसके मद्देनजर गोरखपुर जिले के अंतर्गत आने वाले तीन टोल प्लाजा पर पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी. टोल प्लाजा पर पुलिस के अलावा पीएसी को भी तैनात किया गया है. हालांकि गोरखपुर में किसानों का यह ऐलान पूरी तरीके से फ्लॉप रहा और यहां रोज की तरह सभी वाहनों का आवागमन चालू रहा. सभी वाहनों से टोल भी वसूला गया. हालांकि किसान संगठन के बड़े नेता और विपक्ष के कई बड़े नेताओं के घर सुबह से ही पुलिस को तैनात कर दिया गया था.

18:19 December 12

किसानों ने टोल प्लाजाओं को कराया फ्री

हापुड़ में टोल-फ्री.
हापुड़ में टोल-फ्री.

हापुड़ः उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में किसानों ने कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों ने तीनों टोल प्लाजाओं को फ्री कराने का आह्वान किया. हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा और ब्रजघाट टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने छिजारसी टोल को दो घंटे फ्री कराया. टोल प्लाजा के मैनेजर सुधीर कुमार ने बताया इस दो घंटे के टोल फ्री से एनएचआई करीब 4 लाख रूपये के राजस्व का नुकसान हुआ. वहीं ब्रजघाट टोल प्लाजा भी एक घंटे तक रहा फ्री रहा. जिससे करीब एक लाख रूपये राजस्व के नुकसान का अनुमान है.

किसान संगठनों के साथ सपा नेता भी इस आंन्दोलन में मौजूद रहे. वहीं एडीएम, एएसपी भारी पुलिस बल के साथ किसी भी हालात से निपटने के लिए भारी पुलिस बल के साथ टोल प्लाजाओं पर तैनात रहे.

17:24 December 12

टोल फ्री कराने जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कन्नौज में कार्यकर्ता गिरफ्तार.
कन्नौज में कार्यकर्ता गिरफ्तार.

कन्नौजः कृषि काननू के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भाकियू कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं. यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश भर के टोल शनिवार को फ्री कराने का ऐलान किया था. इसी कड़ी में एक्सप्रेस-वे के सभी टोल फ्री कराने जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कार्यालय में ही नजर बंद कर दिया. इस दौरान भारी मात्रा पुलिस फोर्स और अधिकारी मौजूद रहे.  

17:13 December 12

किसान यूनियन का आंदोलन, टोल पर तैनात रही पुलिस

किसानों ने सौंपा ज्ञापन.

फिरोजाबादः किसानों की समस्याओं और किसानों के लिए टोल-फ्री करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन  ने एक दिन के टोल-फ्री करने का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस के सख्त रवैये के चलते किसान यूनियन के नेता अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. कुछ पदाधिकारियों को पुलिस ने राजा का ताल चौकी पर रोक लिया, जहां किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एडीएम को ज्ञापन सौंप कर प्रस्तावित कार्यक्रम का समापन कर दिया.

टोल-फ्री करने की थी मांग

किसान यूनियन के इस प्रस्तावित आंदोलन के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए थे. साथ ही किसान यूनियन के पदाधिकारियों से कहा था कि वह किसी तरह के कानून का उल्लघंन न करें. एसएसपी ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी. साथ ही टोल प्लाजाओं पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया था. साथ ही रास्तों में भी फोर्स तैनात किया था.

16:59 December 12

किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन

मेरठ में टोल-फ्री.

मेरठ: कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. सरकार किसान संगठनों के साथ मीटिंग कर समाधान तलाश रही है. वहीं किसान दिल्ली समेत पूरे भारत में आंदोलन कर रहे हैं. हालांकि सरकार द्वारा की जा रही मीटिंग बेनजीत साबित हो रही हैं. जिसके चलते किसानों ने कृषि विधेयकों के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन अख्तियार किया है.  

किसान संगठनों के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर शनिवार को देशभर के नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा को किसानों ने अपने कब्जे में ले लिया है. ऐसी ही तस्वीरें पश्चमी उत्तर प्रदेश दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर देखने को मिली. किसानों ने मेरठ के सिवाया, मुजफ्फरनगर के रोहाना और सहारनपुर के कोलकी टोल प्लाजा पर कब्जा कर टोल फ्री करा दिया.  

जिससे टोल कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि यह तो सांकेतिक प्रदर्शन किया है. अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो देश भर के टोल प्लाजो पर किसानों का अनिश्चित कालीन कब्जा हो जाएगा. सुरक्षा एवं लॉ एंड आर्डर की दृष्टि से टोल प्लाजा पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया.

16:46 December 12

टोल प्लाजा पर तैनात रहा भारी पुलिस बल

जानकारी देते प्रशासनिक अधिकारी.

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कृषि कानून को लेकर शनिवार को किसानों ने टोल-फ्री कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरीके से हरकत में आया और प्रदर्शन को देखते हुए खैराबाद स्थित टोल प्लाजा को छावनी में तब्दील कर दिया गया.

एसडीएम सदर अमित भट्ट, सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल टोल प्लाजा पर तैनात कर दिया गया. इसके अलावा कई जगहों पर प्रदर्शन करने जा रहे किसान नेताओं को नजर बंद भी किया गया और उनसे संवाद करके उनको समझाया भी गया. वहीं भारी पुलिस और पीएसी बल को देखते हुए कोई भी किसान नेता टोल प्लाजा पर नहीं पहुंचा.  

वहीं एसडीएम सदर अमित भट्ट ने बताया कि किसानों के द्वरा टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करने की सूचना आयी थी. इसे को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. कई किसान नेताओं से संवाद स्थापित किया गया है. उनको समझाया भी गया है, फिलहाल प्रदर्शन नहीं किया गया है. पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है.  

16:37 December 12

सभी टोल प्लाजा को जनता के लिए एक दिन के लिए किया फ्री

बागपत में टोल-फ्री.

बागपतः कृषि कानून के विरोध में किसान पिछले कई दिनों से दिल्ली की बॉर्डर सीमाओं पर आंदोलन कर रहे है तो वहीं आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सभी टोल प्लाजा को जनता के लिए बिल्कुल फ्री कर दिया. जिसके चलते आज बागपत जनपद में भी खेकड़ा थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बने टोल प्लाजा को फ्री कर दिया है.  

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष प्रताप गुर्जर के नेतृत्व में खेकड़ा थाना क्षेत्र में मविकलां गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बने टोल प्लाजा पर पहुंचे. उन्होंने टोल कर्मियों से किसी भी वाहन को नहीं रोकने के लिए कहकर बेरियर को हटवा दिया, जिसके बाद सभी वाहन टोल प्लाजा से टोल दिए बगैर ही फ्री में निकल रहे हैं. 

16:37 December 12

नेशनल हाईवे स्थित जोया टोल पर किसानों का कब्जा

अमरोहा में टोल-फ्री.
अमरोहा में टोल-फ्री.

अमरोहाः कृषि कानून के विरोध में आंदोलन करने उतरे जिले के किसानों ने शनिवार को बारिश और कड़ी ठंड के बीच अतरासी टोल टेक्स पर अपना कब्जा जमा।लिया और टोल टैक्स फ्री कर दिया बारिश में भीगते हुए किसान हाईवे पर डटे गए दिल्ली में आंदोलन करने के समर्थन में किसानों ने टोल प्लाजा पर टैक्स फ्री कराने का ऐलान गया था इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी लेकिन आंदोलनकारी किसानों के आगे उनकी एक न चली ओर लगभग 45 मिनट तक टोल प्लाजा पर किसानों का कब्जा रहा और टोल टैक्स फ्री रहा.

16:10 December 12

भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने 1 दिन के लिए टोल प्लाजा कराया टोल फ्री

सहारनपुर में टोल-फ्री.
सहारनपुर में टोल-फ्री.

सहारनपुरः लंबे समय से किसान जहां देश में कृषि बिल को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं तो वहीं आज सहारनपुर, हरियाणा बॉर्डर पर बने टोल प्लाजा पर किसानों ने एक बार फिर से प्रदर्शन किया है.  किसानों की मांग है कि आज पूरे देश में किसानों के लिए टोल को फ्री किया जाए. इसके लिए किसान सुबह से ही टोल प्लाजा पर अपना धरना दे रहे हैं. साथ ही साथ किसानों ने चेतावनी दी है कि 14 दिसंबर को देशभर के किसान अपने-अपने जिले में जिला अधिकारी का घेराव करेंगे और अगर उसके बाद भी किसानों की मांग नहीं मानी जाती तो किसान एकत्र होकर दिल्ली के लिए कूच करेंगे.  

16:10 December 12

किसानों ने यमुना एक्सप्रेस-वे टोल को 20 मिनट के लिए कराया फ्री

मथुरा में लगा जाम.
मथुरा में लगा जाम.

मथुराः कृषि बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ 17 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे पर किसानों ने मांट टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करते हुए टोल को फ्री कराया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के 38 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.

मांट टोल प्लाजा 20 मिनट रहा फ्री

केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस प्रशासन ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर पीएसी की तीन कंपनी स्थानीय थानों की फोर्स तैनात की गई थी. जिला प्रशासन ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए मांट टोल प्लाजा को 20 मिनट तक फ्री कराया. आगरा से नोएडा, नोएडा से आगरा की ओर जाने वाली गाड़ियों की आवाजाही फ्री रही.

15:40 December 12

सोनभद्र में टोल प्लाजा पर पुलिस अलर्ट

सोनभद्र में अलर्ट पुलिस बल.
सोनभद्र में अलर्ट पुलिस बल.

सोनभद्रः देश की राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन में किसान संगठनों द्वरा पूरे देश मे टोल प्लाजा फ्री कराने की घोषणा को लेकर सोनभद्र में भी पुलिस-प्रशासन सतर्क है. आज जिले के दो टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद रही. एसडीएम और सीओ ने आज जिला मुख्यालय के लोढ़ी टोल प्लाजा पर निरीक्षण किया. हालांकि किसी भी टोल प्लाजा पर कोई अव्यवस्था या गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है.

चार राज्यों से सोनभद्र जिले की लगती है सीमा, पुलिस बरत रही है सतर्कता

सोनभद्र जिले की सीमा चार राज्यों बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से लगती है.  इन चार राज्यों से यूपी में आने का रास्ता सोनभद्र होकर भी है. इसके साथ-साथ नक्सल प्रभावित होने के कारण यह जिला संवेदनशील है. टोल-प्लाजा पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए जिला प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. हालांकि जिले में टोल-प्लाजा पर यातायात सामान्य है और किसान संगठनों या राजनीतिक दलों के द्वारा किसी भी गड़बड़ी की सूचना नहीं है.

15:34 December 12

टोल पर जा रहे भाकियू पदाधिकारियों को पुलिस ने रोका

किसान आंदोलन.
किसानों को पानी पिलाते दारोगा.

आगराः किसान संगठन के टोल प्लाजा पर कब्जा कर मुक्त करने ऐलान के बाद आगरा पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है. आगरा के खंदौली टोल प्लाजा पर कब्जा करने जा रहे भाकियू पदाधिकारियों को खंदौली पुलिस ने एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने से पहले ही रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने पर भाकियू पदाधिकारि आगरा अलीगढ़ मार्ग पर ही धरने पर बैठ गए.वहीं आगरा इनर रिंग रोड स्थित रहना कलां टोल पर आई जी, और एसपी सिटी रोहन पी बौत्रे ,एसडीएम एतमादपुर सहित भारी पुलिस बल पहुंच गए. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि किसान संगठनों के ऐलान के बाद आगरा में टोल प्लाजा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है .  

किसान कानून के विरोध में किसानों ने ऐलान किया है कि जितने भी टोल प्लाजा हैं वह फ्री कर दिए जाएंगे ताकि आने जाने वालों को कोई टैक्स न देना पड़े. आगरा में पांच टोल प्लाजा हैं, जिन पर तमाम फोर्स तैनात कर दिया गया है. पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं. इसके अलावा सिविल ड्रेस में जवान लगाए गए हैं. किसानों को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पहले से ही किसान नेताओं से बात कर चुके हैं कि इस तरह की कोई हरकत न कर दें. इसी को देखते हुए आगरा रेंज के आईजी सतीश के गणेश स्वयं सभी टोल प्लाजा पर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

14:46 December 12

भारत भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन कर टोल फ्री किया

बुलंदशहर में टोल-फ्री.

बुलंदशहरः किसानों ने बुलंदशहर टोल प्लाजा फ्री कराकर हाईवे-91 पर जाम लगा दिया. साथ ही सरकार की शुद्धि-बुद्धि के लिए हवन किया. भारतीय किसान यूनियन के एनसीआर अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि यदि हमारे ऊपर का कोई आदेश नहीं आता है. तब तक हम कॉल पर डटे रहेंगे और टोल लगातार कोई टैक्स नहीं काटेगा. हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

कृषि संशोधन कानून वापस लेने की मांग को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओ ने दिल्ली-बदायूं नेशनल हाईवे 509 पर बने टोल प्लाजा पर कब्जा कर उसे टोल फ्री करा दिया है. 
किसानों ने टोल प्लाजा पर कब्जा कर बाकायदा बिना टोल भरे ही टोल प्लाजा से वाहनों को निकलवा भी रहे थे.  

19:28 December 12

टोल प्लाजा पर 5 घंटे किसानों का कब्जा

टोल प्लाजा पर 5 घंटे किसानों का कब्जा.
टोल प्लाजा पर 5 घंटे किसानों का कब्जा.

मुजफ्फरनगरः कृषि कानून के विरोध में किसानों के भारत बंद को लेकर सहारनपुर रोड पर स्थित टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन  के सैंकड़ो कार्यकर्ताओ द्वारा जाम लगाकर बंद कर दिया गया. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए किसान विरोधी कानून को वापस करने की मांग उठाई.

किसानों ने सड़कों पर ट्रैक्टर ट्रॉलियां लगाकर रोड जाम कर दिया. वहीं जाम खुलवाने को आए पुलिस  अधिकारियों के अलावा भरी पुलिस बल तैनात था. साथ ही किसानों कृषि कानून वापस लेने के लिए एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को देकर अपना धरना समाप्त कर दिया.  

19:21 December 12

किसानों ने दुलारपुर और कैसरगंज टोल प्लाजा को प्रदर्शन कर किया फ्री

etv bharat
बहराइच में किसानों ने किया प्रदर्शन.

बहराइचः देश में सरकार की हठधर्मिता के चलते किसानों का आंदोलन अब तूल पकड़ता जा रहा है. देश भर में किसानों ने हाईवे पर बने टोल प्लाजा को फ्री कराने के लिए जमकर प्रदर्शन किया. इस बीच प्रशासन से भी जमकर बहस हुई. गहमा-गहमी के बीच किसानों ने टोल प्लाजा को फ्री करवाया.  

जनपद बहराइच में भी तमाम किसानों ने कैसरगंज और दुलारपुर टोल प्लाजा को फ्री कराने के लिए हाईवे पर जाम लगा दिया और प्रसासनिक अधिकारियों के सामने कृषि कानून को वापस करने को की मांग कर नारेबाजी करने लगे. सभी टोल पर भारी पैमाने पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई. ताकि हाईवे पर चलने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

19:14 December 12

किसान यूनियन ने 3 घंटे तक टोल टैक्स फ्री करवाया

किसान आंदोलन.
शाहजहांपुर में टोल-फ्री.

शाहजहांपुरः दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे धरने के समर्थन में शाहजहांपुर में किसान यूनियन ने 3 घंटे के लिए टोल प्लाजा को कब्जे में ले लिया. इस दौरान सभी वाहनों को बिना टोल टैक्स के गुजारा गया. किसानों का कहना है कि जब सड़क और राजधानी उनकी है तो टैक्स सरकार किस बात का ले रही है.  

दरअसल किसान यूनियन के कार्यकर्ता पुवायां बंडा मार्ग पर बने टोल टैक्स प्लाजा पर पहुंचे. किसानों ने टोल टैक्स पर धरना प्रदर्शन किया और टोल टैक्स को अपने कब्जे में ले लिया. किसान यूनियन ने वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों को बिना टोल टैक्स चुकाए जाने दिया.  

इस दौरान हालात बिगड़ने पर मौके पर भारी पुलिस बल को बुलाना पड़ा, लेकिन किसान किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं थे. 3 घंटे तक किसानों ने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि यह देश उनका है, यह राजधानी उनकी है, यह सड़क उनकी है. तो फिर टोल क्यों दें. फिलहाल 3 घंटे के बाद किसानों ने टोल टैक्स पर हो रहे धरने को खत्म कर दिया.  

18:54 December 12

मथुरा में टोल प्लाजा को किया टोल-फ्री

मथुरा में टोल-फ्री.

मथुराः कृषि कानून को लेकर किसान जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी को लेकर मथुरा में भी किसानों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. भारी संख्या में किसान मांट थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाकर अपना विरोध प्रदर्शन करने लगे, और किसानों ने टोल प्लाजा को लगभग आधे घंटे तक टोल फ्री करा दिया. जिससे वाहनों को बिना टैक्स दिए ही निकाल कर किसानों ने अपना विरोध जताया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आंदोलनकारी किसानों को हिरासत में ले लिया. पुलिस गाड़ियों में बैठाकर किसानों को थाने ले गई, जिसके बाद टोल व्यवस्था सुचारू हो पाई.

18:46 December 12

किसानों ने कहा : जब तक ऊपर से निर्देश नहीं तब तक डटे रहेंगे हम

किसान आंदोलन.
मुरदाबाद टोल-प्लाजा.

मुरादाबादः देश के विभिन्न हिस्सों में किसानों का आंदोलन चल रहा है. किसान लगातार अपनी मांगों को मनवाने के लिए डटे हुए हैं. किसानों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगों को मान नहीं लेता. तब तक वह लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे. किसानों ने 12 तारीख को देश के सभी टोल प्लाजा को फ्री करने का वादा किया था. वहां पर विरोध करने की बात कहीं थी. मुरादाबाद जिले में भी इसी कड़ी में विरोध प्रदर्शन होता नजर आया. जबकि प्रशासन ने इस विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर रखा था.

क्या बोले किसान नेता  

किसान लगातार टोल पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान नेता रणवीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पिछले 70 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मांग है कि एमएसपी की गारंटी मिले और केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए तीनों कानूनों को रद्द किया जाए. हम अपने आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से कर रहे हैं. हम न तो आतंकवादी हैं, न ही इस देश का बुरा चाहते हैं. हम बस किसानों की लड़ाई को लड़ने के लिए जमीन पर है. सरकार जैसे ही हमारी मांगों को मान लेती है हम लोग हट जाएंगे.

18:20 December 12

टोल प्लाजा पर पुलिस, किसान नेता घर में नजरबंद

किसान आंदोलन.
टोला प्लाजा पर पुलिस तैनात.

गोरखपुरः भारत में चल रहे किसान आंदोलन के बाद किसानों ने 12 तारीख को सभी टोल प्लाजा फ्री कराने का ऐलान किया था. जिसके मद्देनजर गोरखपुर जिले के अंतर्गत आने वाले तीन टोल प्लाजा पर पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी. टोल प्लाजा पर पुलिस के अलावा पीएसी को भी तैनात किया गया है. हालांकि गोरखपुर में किसानों का यह ऐलान पूरी तरीके से फ्लॉप रहा और यहां रोज की तरह सभी वाहनों का आवागमन चालू रहा. सभी वाहनों से टोल भी वसूला गया. हालांकि किसान संगठन के बड़े नेता और विपक्ष के कई बड़े नेताओं के घर सुबह से ही पुलिस को तैनात कर दिया गया था.

18:19 December 12

किसानों ने टोल प्लाजाओं को कराया फ्री

हापुड़ में टोल-फ्री.
हापुड़ में टोल-फ्री.

हापुड़ः उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में किसानों ने कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों ने तीनों टोल प्लाजाओं को फ्री कराने का आह्वान किया. हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा और ब्रजघाट टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने छिजारसी टोल को दो घंटे फ्री कराया. टोल प्लाजा के मैनेजर सुधीर कुमार ने बताया इस दो घंटे के टोल फ्री से एनएचआई करीब 4 लाख रूपये के राजस्व का नुकसान हुआ. वहीं ब्रजघाट टोल प्लाजा भी एक घंटे तक रहा फ्री रहा. जिससे करीब एक लाख रूपये राजस्व के नुकसान का अनुमान है.

किसान संगठनों के साथ सपा नेता भी इस आंन्दोलन में मौजूद रहे. वहीं एडीएम, एएसपी भारी पुलिस बल के साथ किसी भी हालात से निपटने के लिए भारी पुलिस बल के साथ टोल प्लाजाओं पर तैनात रहे.

17:24 December 12

टोल फ्री कराने जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कन्नौज में कार्यकर्ता गिरफ्तार.
कन्नौज में कार्यकर्ता गिरफ्तार.

कन्नौजः कृषि काननू के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भाकियू कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं. यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश भर के टोल शनिवार को फ्री कराने का ऐलान किया था. इसी कड़ी में एक्सप्रेस-वे के सभी टोल फ्री कराने जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कार्यालय में ही नजर बंद कर दिया. इस दौरान भारी मात्रा पुलिस फोर्स और अधिकारी मौजूद रहे.  

17:13 December 12

किसान यूनियन का आंदोलन, टोल पर तैनात रही पुलिस

किसानों ने सौंपा ज्ञापन.

फिरोजाबादः किसानों की समस्याओं और किसानों के लिए टोल-फ्री करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन  ने एक दिन के टोल-फ्री करने का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस के सख्त रवैये के चलते किसान यूनियन के नेता अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. कुछ पदाधिकारियों को पुलिस ने राजा का ताल चौकी पर रोक लिया, जहां किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एडीएम को ज्ञापन सौंप कर प्रस्तावित कार्यक्रम का समापन कर दिया.

टोल-फ्री करने की थी मांग

किसान यूनियन के इस प्रस्तावित आंदोलन के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए थे. साथ ही किसान यूनियन के पदाधिकारियों से कहा था कि वह किसी तरह के कानून का उल्लघंन न करें. एसएसपी ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी. साथ ही टोल प्लाजाओं पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया था. साथ ही रास्तों में भी फोर्स तैनात किया था.

16:59 December 12

किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन

मेरठ में टोल-फ्री.

मेरठ: कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. सरकार किसान संगठनों के साथ मीटिंग कर समाधान तलाश रही है. वहीं किसान दिल्ली समेत पूरे भारत में आंदोलन कर रहे हैं. हालांकि सरकार द्वारा की जा रही मीटिंग बेनजीत साबित हो रही हैं. जिसके चलते किसानों ने कृषि विधेयकों के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन अख्तियार किया है.  

किसान संगठनों के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर शनिवार को देशभर के नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा को किसानों ने अपने कब्जे में ले लिया है. ऐसी ही तस्वीरें पश्चमी उत्तर प्रदेश दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर देखने को मिली. किसानों ने मेरठ के सिवाया, मुजफ्फरनगर के रोहाना और सहारनपुर के कोलकी टोल प्लाजा पर कब्जा कर टोल फ्री करा दिया.  

जिससे टोल कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि यह तो सांकेतिक प्रदर्शन किया है. अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो देश भर के टोल प्लाजो पर किसानों का अनिश्चित कालीन कब्जा हो जाएगा. सुरक्षा एवं लॉ एंड आर्डर की दृष्टि से टोल प्लाजा पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया.

16:46 December 12

टोल प्लाजा पर तैनात रहा भारी पुलिस बल

जानकारी देते प्रशासनिक अधिकारी.

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कृषि कानून को लेकर शनिवार को किसानों ने टोल-फ्री कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरीके से हरकत में आया और प्रदर्शन को देखते हुए खैराबाद स्थित टोल प्लाजा को छावनी में तब्दील कर दिया गया.

एसडीएम सदर अमित भट्ट, सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल टोल प्लाजा पर तैनात कर दिया गया. इसके अलावा कई जगहों पर प्रदर्शन करने जा रहे किसान नेताओं को नजर बंद भी किया गया और उनसे संवाद करके उनको समझाया भी गया. वहीं भारी पुलिस और पीएसी बल को देखते हुए कोई भी किसान नेता टोल प्लाजा पर नहीं पहुंचा.  

वहीं एसडीएम सदर अमित भट्ट ने बताया कि किसानों के द्वरा टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करने की सूचना आयी थी. इसे को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. कई किसान नेताओं से संवाद स्थापित किया गया है. उनको समझाया भी गया है, फिलहाल प्रदर्शन नहीं किया गया है. पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है.  

16:37 December 12

सभी टोल प्लाजा को जनता के लिए एक दिन के लिए किया फ्री

बागपत में टोल-फ्री.

बागपतः कृषि कानून के विरोध में किसान पिछले कई दिनों से दिल्ली की बॉर्डर सीमाओं पर आंदोलन कर रहे है तो वहीं आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सभी टोल प्लाजा को जनता के लिए बिल्कुल फ्री कर दिया. जिसके चलते आज बागपत जनपद में भी खेकड़ा थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बने टोल प्लाजा को फ्री कर दिया है.  

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष प्रताप गुर्जर के नेतृत्व में खेकड़ा थाना क्षेत्र में मविकलां गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बने टोल प्लाजा पर पहुंचे. उन्होंने टोल कर्मियों से किसी भी वाहन को नहीं रोकने के लिए कहकर बेरियर को हटवा दिया, जिसके बाद सभी वाहन टोल प्लाजा से टोल दिए बगैर ही फ्री में निकल रहे हैं. 

16:37 December 12

नेशनल हाईवे स्थित जोया टोल पर किसानों का कब्जा

अमरोहा में टोल-फ्री.
अमरोहा में टोल-फ्री.

अमरोहाः कृषि कानून के विरोध में आंदोलन करने उतरे जिले के किसानों ने शनिवार को बारिश और कड़ी ठंड के बीच अतरासी टोल टेक्स पर अपना कब्जा जमा।लिया और टोल टैक्स फ्री कर दिया बारिश में भीगते हुए किसान हाईवे पर डटे गए दिल्ली में आंदोलन करने के समर्थन में किसानों ने टोल प्लाजा पर टैक्स फ्री कराने का ऐलान गया था इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी लेकिन आंदोलनकारी किसानों के आगे उनकी एक न चली ओर लगभग 45 मिनट तक टोल प्लाजा पर किसानों का कब्जा रहा और टोल टैक्स फ्री रहा.

16:10 December 12

भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने 1 दिन के लिए टोल प्लाजा कराया टोल फ्री

सहारनपुर में टोल-फ्री.
सहारनपुर में टोल-फ्री.

सहारनपुरः लंबे समय से किसान जहां देश में कृषि बिल को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं तो वहीं आज सहारनपुर, हरियाणा बॉर्डर पर बने टोल प्लाजा पर किसानों ने एक बार फिर से प्रदर्शन किया है.  किसानों की मांग है कि आज पूरे देश में किसानों के लिए टोल को फ्री किया जाए. इसके लिए किसान सुबह से ही टोल प्लाजा पर अपना धरना दे रहे हैं. साथ ही साथ किसानों ने चेतावनी दी है कि 14 दिसंबर को देशभर के किसान अपने-अपने जिले में जिला अधिकारी का घेराव करेंगे और अगर उसके बाद भी किसानों की मांग नहीं मानी जाती तो किसान एकत्र होकर दिल्ली के लिए कूच करेंगे.  

16:10 December 12

किसानों ने यमुना एक्सप्रेस-वे टोल को 20 मिनट के लिए कराया फ्री

मथुरा में लगा जाम.
मथुरा में लगा जाम.

मथुराः कृषि बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ 17 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे पर किसानों ने मांट टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करते हुए टोल को फ्री कराया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के 38 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.

मांट टोल प्लाजा 20 मिनट रहा फ्री

केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस प्रशासन ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर पीएसी की तीन कंपनी स्थानीय थानों की फोर्स तैनात की गई थी. जिला प्रशासन ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए मांट टोल प्लाजा को 20 मिनट तक फ्री कराया. आगरा से नोएडा, नोएडा से आगरा की ओर जाने वाली गाड़ियों की आवाजाही फ्री रही.

15:40 December 12

सोनभद्र में टोल प्लाजा पर पुलिस अलर्ट

सोनभद्र में अलर्ट पुलिस बल.
सोनभद्र में अलर्ट पुलिस बल.

सोनभद्रः देश की राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन में किसान संगठनों द्वरा पूरे देश मे टोल प्लाजा फ्री कराने की घोषणा को लेकर सोनभद्र में भी पुलिस-प्रशासन सतर्क है. आज जिले के दो टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद रही. एसडीएम और सीओ ने आज जिला मुख्यालय के लोढ़ी टोल प्लाजा पर निरीक्षण किया. हालांकि किसी भी टोल प्लाजा पर कोई अव्यवस्था या गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है.

चार राज्यों से सोनभद्र जिले की लगती है सीमा, पुलिस बरत रही है सतर्कता

सोनभद्र जिले की सीमा चार राज्यों बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से लगती है.  इन चार राज्यों से यूपी में आने का रास्ता सोनभद्र होकर भी है. इसके साथ-साथ नक्सल प्रभावित होने के कारण यह जिला संवेदनशील है. टोल-प्लाजा पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए जिला प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. हालांकि जिले में टोल-प्लाजा पर यातायात सामान्य है और किसान संगठनों या राजनीतिक दलों के द्वारा किसी भी गड़बड़ी की सूचना नहीं है.

15:34 December 12

टोल पर जा रहे भाकियू पदाधिकारियों को पुलिस ने रोका

किसान आंदोलन.
किसानों को पानी पिलाते दारोगा.

आगराः किसान संगठन के टोल प्लाजा पर कब्जा कर मुक्त करने ऐलान के बाद आगरा पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है. आगरा के खंदौली टोल प्लाजा पर कब्जा करने जा रहे भाकियू पदाधिकारियों को खंदौली पुलिस ने एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने से पहले ही रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने पर भाकियू पदाधिकारि आगरा अलीगढ़ मार्ग पर ही धरने पर बैठ गए.वहीं आगरा इनर रिंग रोड स्थित रहना कलां टोल पर आई जी, और एसपी सिटी रोहन पी बौत्रे ,एसडीएम एतमादपुर सहित भारी पुलिस बल पहुंच गए. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि किसान संगठनों के ऐलान के बाद आगरा में टोल प्लाजा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है .  

किसान कानून के विरोध में किसानों ने ऐलान किया है कि जितने भी टोल प्लाजा हैं वह फ्री कर दिए जाएंगे ताकि आने जाने वालों को कोई टैक्स न देना पड़े. आगरा में पांच टोल प्लाजा हैं, जिन पर तमाम फोर्स तैनात कर दिया गया है. पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं. इसके अलावा सिविल ड्रेस में जवान लगाए गए हैं. किसानों को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पहले से ही किसान नेताओं से बात कर चुके हैं कि इस तरह की कोई हरकत न कर दें. इसी को देखते हुए आगरा रेंज के आईजी सतीश के गणेश स्वयं सभी टोल प्लाजा पर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

14:46 December 12

भारत भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन कर टोल फ्री किया

बुलंदशहर में टोल-फ्री.

बुलंदशहरः किसानों ने बुलंदशहर टोल प्लाजा फ्री कराकर हाईवे-91 पर जाम लगा दिया. साथ ही सरकार की शुद्धि-बुद्धि के लिए हवन किया. भारतीय किसान यूनियन के एनसीआर अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि यदि हमारे ऊपर का कोई आदेश नहीं आता है. तब तक हम कॉल पर डटे रहेंगे और टोल लगातार कोई टैक्स नहीं काटेगा. हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

कृषि संशोधन कानून वापस लेने की मांग को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओ ने दिल्ली-बदायूं नेशनल हाईवे 509 पर बने टोल प्लाजा पर कब्जा कर उसे टोल फ्री करा दिया है. 
किसानों ने टोल प्लाजा पर कब्जा कर बाकायदा बिना टोल भरे ही टोल प्लाजा से वाहनों को निकलवा भी रहे थे.  

Last Updated : Dec 12, 2020, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.