लखनऊ: बंथरा पुलिस द्वारा 75 लाख की तस्करी कर लाई गई शराब पकड़ने के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही अभियुक्त के परिजनों ने थाना परिसर में जमकर हंगामा काटा. परिजनों का कहना है कि अभियुक्त रमेश चंद्र जो कि पेशे से राजगीर है, उसे जबरन फंसाया जा रहा है.
लखनऊ पुलिस 75 लाख की शराब बरामद कर अपनी पीठ थपथपाने में जुटी हुई है. दूसरी ओर अभियुक्त के परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि अभियुक्त रमेश चंद्र जो कि पेशे से राजगीर है और बीते 15-20 साल से राजगीर का काम करता है, उसको गलत तरीके से फंसाया जा रहा है.
वारदात के दौरान रमेश चंद्र वहां मकान बना रहा था. पुलिस ने अपनी प्रेस रिलीज में भी शराब बरामदगी का स्थान निर्माणाधीन मकान बताया है. निर्माणाधीन मकान होने से परिजनों की दलील सही साबित होती दिख रही है कि अभियुक्त रमेश चंद्र 15-20 साल से राजगीर का कार्य कर रहा है.
वह दो दिन पहले ही उपरोक्त मकान पर काम करने गया था. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए तीनों अभियुक्त शातिर अपराधी हैं. यदि किसी ने भी इनको बचाने का प्रयास किया या फिर सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की तो उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
परिजन अपने साथ एसीसी कंपनी का एक सर्टिफिकेट भी लिए हुए थे. उनका कहना था कि रमेश चंद्र पिछले 15 सालों से राजगीर का काम कर रहे हैं. अब तक उनके खिलाफ कोई भी मुकदमा किसी भी थाने में पंजीकृत नहीं है. परिजनों का साफ कहना था कि हमारे घरों की और हमारी आर्थिक स्थिति की जांच करा ली जाए, उसके बाद उन पर कोई कार्रवाई की जाए.