लखनऊ : मरीजों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन एक कदम उठाने जा रहा है. अब लोहिया संस्थान में एक ही छत के नीचे ओपीडी, पंजीकरण, भर्ती और शुल्क जमा होगी. इससे पहले मरीजों को शुल्क जमा करने के लिए एक से दूसरे भवन में भटकना पड़ता था.
लोहिया संस्थान की नई पहल
- लोहिया संस्थान में एक छत के नीचे ओपीडी, पंजीकरण, भर्ती और शुल्क जमा की सुविधा शुरु होने जा रही है.
- अब मरीजों को एक से दूसरे भवन में शुल्क जमा करने के लिए नहीं भटकना पड़ेगा है.
- गोमती नगर स्थित लोहिया संस्थान में 350 बेड है.
- यहां ओपीडी में रोजाना दो हजार से ज्यादा मरीज आते हैं.
- इसके लिए 13 काउंटर है, इसमें ओपीडी पंजीकरण होता है.
- सभी मरीजों को पंजीकरण और शुल्क जमा करने के लिए एक से दूसरे भवन में भटकना पड़ता है.
- काउंटर की संख्या कम होने से लंबा इंतजार भी करना पड़ता है.
मुख्य गेट के पास डॉक्टर कार पार्किंग के स्थान पर ओपीडी पंजीकरण काउंटर बनेगा. मरीज सीधे रजिस्ट्रेशन काउंटर पर आ सकेंगे, इसमें मरीजों के पीने के पानी और शौचालय की सुविधा भी होगी. डॉ. भुवन तिवारी, प्रवक्ता, लोहिया संस्थान