लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य संग्रहालय में विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर संग्रहालय की उत्कृष्ट कलाकृतियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनेस्को की ओर से हर साल 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत में कुल 37 विश्व धरोहर स्थल हैं.
- प्रदर्शनी में कई तरह की पेंटिंग और स्कल्पचर्स को लगाया गया था.
- कुल 35 स्कल्पचर्स और 15 पेंटिंग्स को प्रदर्शनी में रखा गया था.
- इसमें बुद्ध के जीवन से जुड़े कथानक, विष्ण, दुर्गा, गणेश, शिव, शिव-पार्वती, कुबेर, पार्श्वनाथ और बोधिसत्व जैसी कई मूर्तियां शामिल की गई थीं.
- इस प्रदर्शनी का उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने किया.
- उन्होंने कहा कि अपनी विरासत के प्रति जन सामान्य को जागरूक करना और भावी पीढ़ी के लिए इसे संरक्षित किया जाना बेहद जरूरी है.
यह सभी स्कल्पचर अपनी तरह की उत्कृष्ट कलाकृतियां हैं. यह लोगों को हमारी संस्कृति के बारे में न केवल बताती हैं बल्कि उससे जुड़ी कहानी जानने के लिए लोगों में रूचि भी बढ़ाती हैं. यहां पर कोई 35 स्कल्पचर और 15 पेंटिंग लगाई गई थी.
- डॉ. आनंद कुमार सिंह, निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य संग्रहालय