लखनऊ: राजधानी के डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में बुधवार को कार्यपरिषद की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में पदकों के साथ ही अतिथियों के नाम पर भी सहमति बनी. 14 दिसंबर को विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित होना है. बैठक में तय किया गया कि समारोह में 122 मेधावियों को विश्वविद्यालय के अटल प्रेक्षागृह में 151 मेडल प्रदान किए जाएंगे.
कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पंडित विश्वनाथ प्रसाद तिवारी दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मेधावियों को मेडल प्रदान किए जाएंगे.
इनको मिलेगा स्मृति मेडल
मुलायम सिंह यादव गोल्ड मेडल एमए राजनीति विज्ञान की शिवांगी कश्यप, आलोक तोमर स्मृति गोल्ड मेडल एमए हिंदी की मानसी यादव, डॉ शकुंतला मिश्रा स्मृति गोल्ड मेडल, स्नातक में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले दृष्टिबाधित सुमित्रा, रोहित मित्तल स्मृति गोल्ड मेडल स्नातक में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले दिव्यांग विद्यार्थी शिवा मिश्रा, संस्कृति गोल्ड मेडल विशेष शिक्षा B.ed आयुषी पांडे को दिया जाएगा.
रोहित को मिलेगा चांसलर मेडल
शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में बीटेक के छात्र रोहित श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ के लिए चांसलर मेडल प्रदान किया जाएगा. दृष्टिबाधित राम दशरथ को 4 मेडल मिलेंगे. आदित्य कुमार रावत को कुलाधिपति सिल्वर मेडल, मुख्यमंत्री सिल्वर और कुलपति गोल्ड मेडल दिया जाएगा. बीटेक की आकांक्षा सिंह को कुलाधिपति और मुख्यमंत्री ब्रॉन्ज मेडल के अलावा कुलपति गोल्ड मेडल दिया जाएगा.
समारोह में मौजूद रहेंगे मुख्यमंत्री और राज्यपाल
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राणा कृष्ण पाल सिंह ने कहा कि कोरोना के चलते पढ़ाई के लिए यह वर्ष बहुत कठिन रहा है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व सरकार का भी आग्रह था कि अन्तिम वर्ष के जो भी विद्यार्थी हैं, उनकी परीक्षा करा ली जाए. अगस्त से सितंबर के बीच में जो भी अन्तिम वर्ष के विद्यार्थी हैं, उनकी परीक्षाएं करा ली गई थीं. राज्यपाल से आग्रह किया था कि विश्वविद्यालय का दीक्षान्त समारोह करा लिया जाए. इसकी अनुमति उन्होंने हम लोगों को दे दी है. मुख्यमंत्री से भी हम लोगों का आग्रह था. उन्होंने भी दीक्षांत समारोह वाले दिन 11 से 12:30 बजे तक का समय दिया है.