ETV Bharat / state

मोदी को रोकने के लिए एक-दूसरे की जान के दुश्मन साथ आ गए : पूर्व सीएम निशंक

राजधानी लखनऊ में चुनाव प्रचार के लिए आए उत्तराखंड के सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने ईटीवी संवाददाता से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

ईटीवी संवाददाता से बात करते पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक.
author img

By

Published : May 3, 2019, 12:16 AM IST

लखनऊ : पांचवें चरण के चुनाव-प्रचार के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक लखनऊ में आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि अब देश ने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है. मायावती और अखिलेश से उनके अच्छे संबंध हैं. इसलिए उन लोगों से वह कहना चाहेंगे कि वे लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़े होकर नए भारत के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें.

ईटीवी संवाददाता से बात करते पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक.

दुनिया में भारत का बढ़ा सम्मान

  • निशंक ने कहा कि 2014 में विपक्ष कहता था कि बीजेपी कहीं नहीं आ रही है. इन लोगों के पास यह बोलने के अलावा और कुछ भी नहीं है. पूरा देश जानता है कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी को जो प्रचंड बहुमत मिला था. वह मोदी के नाम पर था.
  • पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. आज पूरी दुनिया में स्वच्छ, समृद्ध, ईमानदार, समर्थ के रूप में भारत को पहचाना जा रहा है.
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठी है. कोई आधार नहीं बचा है. कांग्रेस के अध्यक्ष को माफी मांगनी पड़ी. बीजेपी गवर्नमेंट पर कोई उंगली नहीं उठा सकता.
  • इन पांच सालों में छोटा सा भी मुद्दा नहीं बचा. इसलिए विपक्ष में बौखलाहट है. इसलिए जो चाहे वह बोल रही है, लेकिन देश समझ रहा है. सारे लोग इकट्ठा होकर केवल मोदी को रोकने की कवायद में जुटे हैं.

मायावती पर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री

  • निशंक ने मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि जब दिया बुझने वाला होता है, तो तेजी से जलने लगता है और किसी को भी जलाने की कोशिश करता है.
  • सपा-बसपा और कांग्रेस की लगभग वही स्थिति है. उत्तर प्रदेश की जनता ने इन लोगों को नकार दिया, जो एक-दूसरे की जान के दुश्मन थे. वह एक साथ आ गए हैं.
  • उन्होंने कहा कि वह उस समय के प्रत्यक्षदर्शी हैं, जब सपाई इनकी जान ले लेना चाहते थे, इनके न दिल मिलते हैं और न संबंध है.
  • इनको बस थोड़ी देर के लिए इकट्ठा होकर मोदी को रोको अभियान चलाना है, लेकिन जनता सब समझ चुकी है. यह कुछ भी बोलें जनता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

मायावती द्वारा चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि जब जीत जाती हैं, तो मशीनों पर भरोसा होता है. जब हार जाते हैं तो उन्हें शंका हो जाती है. यह आश्चर्यजनक बात है. मुझे लगता है कि वह लोग देश का समय खराब कर रहे हैं. मायावती से भी मेरे अच्छे संबंध हैं और अखिलेश से भी मेरे अच्छे संबंध हैं. मैं उन दोनों लोगों को सुझाव और सलाह दे रहा हूं कि लोगों ने मन बना लिया है कि अब आपका बोलना बेकार चला जाएगा. अब इस चुनाव को जितना आसानी से निपटा लीजिए ठीक है. प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

-रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

लखनऊ : पांचवें चरण के चुनाव-प्रचार के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक लखनऊ में आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि अब देश ने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है. मायावती और अखिलेश से उनके अच्छे संबंध हैं. इसलिए उन लोगों से वह कहना चाहेंगे कि वे लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़े होकर नए भारत के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें.

ईटीवी संवाददाता से बात करते पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक.

दुनिया में भारत का बढ़ा सम्मान

  • निशंक ने कहा कि 2014 में विपक्ष कहता था कि बीजेपी कहीं नहीं आ रही है. इन लोगों के पास यह बोलने के अलावा और कुछ भी नहीं है. पूरा देश जानता है कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी को जो प्रचंड बहुमत मिला था. वह मोदी के नाम पर था.
  • पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. आज पूरी दुनिया में स्वच्छ, समृद्ध, ईमानदार, समर्थ के रूप में भारत को पहचाना जा रहा है.
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठी है. कोई आधार नहीं बचा है. कांग्रेस के अध्यक्ष को माफी मांगनी पड़ी. बीजेपी गवर्नमेंट पर कोई उंगली नहीं उठा सकता.
  • इन पांच सालों में छोटा सा भी मुद्दा नहीं बचा. इसलिए विपक्ष में बौखलाहट है. इसलिए जो चाहे वह बोल रही है, लेकिन देश समझ रहा है. सारे लोग इकट्ठा होकर केवल मोदी को रोकने की कवायद में जुटे हैं.

मायावती पर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री

  • निशंक ने मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि जब दिया बुझने वाला होता है, तो तेजी से जलने लगता है और किसी को भी जलाने की कोशिश करता है.
  • सपा-बसपा और कांग्रेस की लगभग वही स्थिति है. उत्तर प्रदेश की जनता ने इन लोगों को नकार दिया, जो एक-दूसरे की जान के दुश्मन थे. वह एक साथ आ गए हैं.
  • उन्होंने कहा कि वह उस समय के प्रत्यक्षदर्शी हैं, जब सपाई इनकी जान ले लेना चाहते थे, इनके न दिल मिलते हैं और न संबंध है.
  • इनको बस थोड़ी देर के लिए इकट्ठा होकर मोदी को रोको अभियान चलाना है, लेकिन जनता सब समझ चुकी है. यह कुछ भी बोलें जनता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

मायावती द्वारा चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि जब जीत जाती हैं, तो मशीनों पर भरोसा होता है. जब हार जाते हैं तो उन्हें शंका हो जाती है. यह आश्चर्यजनक बात है. मुझे लगता है कि वह लोग देश का समय खराब कर रहे हैं. मायावती से भी मेरे अच्छे संबंध हैं और अखिलेश से भी मेरे अच्छे संबंध हैं. मैं उन दोनों लोगों को सुझाव और सलाह दे रहा हूं कि लोगों ने मन बना लिया है कि अब आपका बोलना बेकार चला जाएगा. अब इस चुनाव को जितना आसानी से निपटा लीजिए ठीक है. प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

-रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

Intro:लखनऊ। पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जी आजकल गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में चुनाव प्रचार के लिए आए हुए हैं। उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अब देश ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनें। मायावती जी और अखिलेश जी से हमारे अच्छे संबंध हैं। इसलिए उन लोगों से हम कहना चाहेंगे कि वह लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़े होकरके नए भारत के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए मन बना लें।


Body:निशंक ने कहा कि 2014 में विपक्ष कहता था कि बीजेपी कहीं नहीं आ रही है। इन लोगों के पास यह बोलने के अलावा और कुछ भी नहीं है। सारा देश जानता है कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी को जो प्रचंड बहुमत मिला था। वह मोदी जी के नाम पर था। मोदी जी पर लोगों को भरोसा था। अब पांच वर्षों में मोदी जी ने जिस प्रकार से देश का कायाकल्प किया है। पूरे दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। पहले देश की ऐसी छवि बन गई थी। बेईमान भारत, भ्रष्ट भारत, घोटालेबाज भारत की छवि बन गई थी। आज पूरी दुनिया में स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत, ईमानदार भारत, समर्थ भारत के रूप में भारत को पहचाना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दुनिया में तीसरी महाशक्ति बनाने का काम किया। अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए शौचालय बनाने की चिंता की। हर वर्ग के लोगों की चिंता करने का काम जो अभियान मोदी जी द्वारा किया गया। उससे पूरे देश को भरोसा हुआ है। इसलिए पहले नाम पर था अब काम और नाम पर है। इसके अलावा भाजपा का घर घर के अंदर कार्यकर्ता तैनात है। उसकी वजह से अब बीजेपी आ रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठी है। कोई आधार नहीं बचा है। कांग्रेस के अध्यक्ष को माफी मांगनी पड़ी। हमारी गवर्नमेंट पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। इन पांच सालों में छोटा सा भी मुद्दा नहीं बचा। इसलिए विपक्ष में बौखलाहट है। कांग्रेस को बौखलाहट है। इसलिए जो चाहे वह बोल रही है। लेकिन देश समझ रहा है। सारे लोग इकट्ठा होकर केवल मोदी जी को रोकने की कवायद में जुटे हैं। उन्हें लगता है कि मोदी जी ने बेईमानों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। मोदी जी सभी भ्रष्टाचारियों को जेल में डाल रहे हैं। इसलिए इन्हें दोबारा मत आने दो। लेकिन जनता ने तय कर लिया है कि हर कीमत पर मोदी ही चाहिए।

मायावती के राम नाम जपना जनता को ठगना बीजेपी का काम वाले बयान पर निशंक ने कहा कि जब दिया बुझने वाला होता है तो तेजी से जलने लगता है। किसी को भी जलाने की कोशिश करता है। सपा बसपा और कांग्रेस की लगभग वही स्थिति है। उत्तर प्रदेश की जनता ने इन लोगों को नकार दिया। जो एक दूसरे की जान के दुश्मन थे। वह एक साथ आ गए हैं। मैं तो उस समय का प्रत्यक्षदर्शी हूं जब सपाई इनकी जान ले लेना चाहते थे। इनके ना दिल मिलते हैं। ना संबंध है। न साथ चल सकते हैं ना साथ बोल सकते हैं। थोड़ी देर के लिए इकट्ठा होकर मोदी को रोको अभियान चलाना है। लेकिन जनता सब समझ चुकी है। यह कुछ भी बोलें जनता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

देश में हो रहे नक्सली हमलों और राहुल गांधी के पलटवार पर उन्होंने कहा कि शायद कांग्रेस को क्या पता नहीं है कि देश में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार आने के बाद देश का सम्मान, स्वाभिमान बढ़ा है। उन्हें समझ में आ जाना चाहिए कि भारत की सेनाएं सशक्त और मजबूत बावजूद इसके पाकिस्तान जब तब आंख उठाता था। तब देश का कमजोर प्रधानमंत्री कूटनीतिक बात खाली करता था लेकिन पहली बार समझ में आया होगा दुनिया को कि नरेंद्र मोदी भारत का ऐसा प्रधानमंत्री है जिनमें ताकत है। जो पाकिस्तान के छाती पर चढ़कर के जवाब दे सकता है। राहुल गांधी तुम्हें मालूम नहीं है क्या हो रहा था कांग्रेस के समय में। यह आपको पता नहीं है। चाहे पंजाब की समस्या हो, असम की समस्या हो। इनका तो देश को बर्बाद करने का इतिहास रहा है। राहुल गांधी जो स्वयं ही कह दे कि मेरी जबान फिसल गई। जिन्हें अपनी जुबान पर भरोसा नहीं है उन पर जनता कैसे भरोसा करेगी।

अखिलेश यादव की देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा तभी नया भारत का निर्माण होगा वाले बयान पर निशंक ने कहा कि देश में जो कूड़ा कबाड़ा था वह खत्म हो गया है। हमारे प्रधानमंत्री तो नए ही हैं। वह कहां पुराने हो गए। अभी तो नए हैं। एक नए भारत के निर्माण के लिए लगातार लड़ाई लड़ रहे। अब तो लोग यह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर जल्दी से आएं और बचा खुचा हिसाब बराबर करें। जिन्होंने देश को लूटा है। उनको भी ठीक-ठाक करें।

मायावती द्वारा चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि जब जीत जाती हैं तो मशीनों पर भरोसा होता है। जब हार जाते हैं तो उन्हें शंका हो जाती है। यह आश्चर्यजनक बात है। मुझे लगता है कि वह लोग देश का समय खराब कर रहे हैं। मायावती जी से भी मेरे अच्छे संबंध है। अखिलेश से भी मेरे अच्छे संबंध हैं। मैं उन दोनों लोगों को सुझाव और सलाह दे रहा हूं कि लोगों ने मन बना लिया है कि अब आपका बोलना बेकार चला जाएगा। अब इस चुनाव को जितना आसानी से निपटा लीजिए ठीक है। प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। देश की प्रगति में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके पीछे आप लोगों को भी खड़ा रहने के लिए मन बना लेना चाहिए। आज देश प्रगति की राह पर है। नया भारत बनाएं। सशक्त भारत बनाएं। समर्थ भारत बनाएं।कमजोर और अपाहिज भारत की जो छवि बनी थी। वह नहीं चाहिये। अब पूरे देश पूरी दुनिया में अब कोई कमजोर भारत नहीं कह सकता है। कोई उंगली नहीं उठा सकता। यह ताकत भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार की ताकत।



Conclusion:नोट- इस स्टोरी का वीडियो पैकेज एफटीपी से भेजा गया है।

स्लग-up_lko_tik tak uk ex cm nishank_emp code_7203790
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.