लखनऊ : पांचवें चरण के चुनाव-प्रचार के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक लखनऊ में आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि अब देश ने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है. मायावती और अखिलेश से उनके अच्छे संबंध हैं. इसलिए उन लोगों से वह कहना चाहेंगे कि वे लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़े होकर नए भारत के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें.
दुनिया में भारत का बढ़ा सम्मान
- निशंक ने कहा कि 2014 में विपक्ष कहता था कि बीजेपी कहीं नहीं आ रही है. इन लोगों के पास यह बोलने के अलावा और कुछ भी नहीं है. पूरा देश जानता है कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी को जो प्रचंड बहुमत मिला था. वह मोदी के नाम पर था.
- पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. आज पूरी दुनिया में स्वच्छ, समृद्ध, ईमानदार, समर्थ के रूप में भारत को पहचाना जा रहा है.
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठी है. कोई आधार नहीं बचा है. कांग्रेस के अध्यक्ष को माफी मांगनी पड़ी. बीजेपी गवर्नमेंट पर कोई उंगली नहीं उठा सकता.
- इन पांच सालों में छोटा सा भी मुद्दा नहीं बचा. इसलिए विपक्ष में बौखलाहट है. इसलिए जो चाहे वह बोल रही है, लेकिन देश समझ रहा है. सारे लोग इकट्ठा होकर केवल मोदी को रोकने की कवायद में जुटे हैं.
मायावती पर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री
- निशंक ने मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि जब दिया बुझने वाला होता है, तो तेजी से जलने लगता है और किसी को भी जलाने की कोशिश करता है.
- सपा-बसपा और कांग्रेस की लगभग वही स्थिति है. उत्तर प्रदेश की जनता ने इन लोगों को नकार दिया, जो एक-दूसरे की जान के दुश्मन थे. वह एक साथ आ गए हैं.
- उन्होंने कहा कि वह उस समय के प्रत्यक्षदर्शी हैं, जब सपाई इनकी जान ले लेना चाहते थे, इनके न दिल मिलते हैं और न संबंध है.
- इनको बस थोड़ी देर के लिए इकट्ठा होकर मोदी को रोको अभियान चलाना है, लेकिन जनता सब समझ चुकी है. यह कुछ भी बोलें जनता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
मायावती द्वारा चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि जब जीत जाती हैं, तो मशीनों पर भरोसा होता है. जब हार जाते हैं तो उन्हें शंका हो जाती है. यह आश्चर्यजनक बात है. मुझे लगता है कि वह लोग देश का समय खराब कर रहे हैं. मायावती से भी मेरे अच्छे संबंध हैं और अखिलेश से भी मेरे अच्छे संबंध हैं. मैं उन दोनों लोगों को सुझाव और सलाह दे रहा हूं कि लोगों ने मन बना लिया है कि अब आपका बोलना बेकार चला जाएगा. अब इस चुनाव को जितना आसानी से निपटा लीजिए ठीक है. प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
-रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड