ETV Bharat / state

नवाबों की नगरी की खासियत जानने के लिए इस अभिनेत्री ने लिया गूगल का सहारा - sarika in lucknow

'एक था राजा एक थी रानी' और 'बेगूसराय' जैसे धारावाहिकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके अभिनेता सरताज गिल और धारावाहिकों में डेब्यू कर रहीं अभिनेत्री सारिका बरोलिया से ईटीवी संवाददाता ने खास बातचीत की.

ईटीवी संवाददाता से बात करते अभिनेता.
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 11:42 PM IST

लखनऊ: किसी भी अभिनेता का लखनऊ आना उनके लिए हमेशा यादगार होता है, क्योंकि लखनऊ के बारे में वह काफी कुछ सुन चुके होते हैं और यहां पर आकर उसे ट्राई करना चाहते हैं. हाल ही में अभिनेता सरताज गिल और अभिनेत्री सारिका बरोलिया लखनऊ आए, जिन्हें नवाबों की नगरी के बारे में जानने के लिए गूगल का सहारा लेना पड़ा. ईटीवी भारत से उनकी खास बातचीत में उन्होंने साझा की कुछ खास बातें.

ईटीवी संवाददाता से बात करते अभिनेता.

एंड टीवी पर जल्द आयेंगे नजर
'एक था राजा एक थी रानी' और बेगूसराय जैसे धारावाहिकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके अभिनेता सरताज गिल और धारावाहिकों में डेब्यू कर रहीं अभिनेत्री सारिका बरोलिया एंड टीवी पर जल्दी एक नए सीरियल में नजर आने वाले हैं. इस सीरियल के प्रमोशन के सिलसिले में दोनों लखनऊ आए थे, जिनसे ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की.

क्या बोले अभिनेता सरताज गिल

सरताज गिल कहते हैं कि उन्होंने अब तक जो किरदार निभाए थे, वह एक अमीर लड़का का था. उन सभी में वह जो चाहता था, उसे मिलता था. जबकि आने वाले सीरियल में मुझे उन किरदारों से बिल्कुल परे कैरेक्टर मिला है. इसमें उन्हें काफी काम करने को मिला. मुझे समझना पड़ा और सिचुएशन के हिसाब से खुद को ढाला. वहीं सारिका कहती हैं कि वह थिएटर से जुड़ी रही हैं. यह उनका पहला धारावाहिक है.

क्या बोलीं अभिनेत्री सारिका
सारिका कहती हैं कि वह लखनऊ पहली बार आई हैं और यहां के बारे में उन्हें कुछ भी नहीं पता था. रास्ते में आते वक्त नवाबों की नगरी और टुंडे कबाब सुनने को मिला.
सरताज से लखनऊ के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें पता है कि यह यूपी की राजधानी है. इसके अलावा उन्होंने लखनऊ के बारे में काफी गूगल किया. सरताज खाने के काफी शौकीन हैं.

सारिका कहती हैं कि थिएटर में काम करने की वजह से उन्हें लगा था कि यह आसान होगा, लेकिन उन्हें दो महीने इस सीरियल के लिए वर्कशॉप करनी पड़ी. जिससे उन्हें बुंदेलखंडी भाषा सीखी और कैमरे पर आने का तरीका भी समझा.

लखनऊ: किसी भी अभिनेता का लखनऊ आना उनके लिए हमेशा यादगार होता है, क्योंकि लखनऊ के बारे में वह काफी कुछ सुन चुके होते हैं और यहां पर आकर उसे ट्राई करना चाहते हैं. हाल ही में अभिनेता सरताज गिल और अभिनेत्री सारिका बरोलिया लखनऊ आए, जिन्हें नवाबों की नगरी के बारे में जानने के लिए गूगल का सहारा लेना पड़ा. ईटीवी भारत से उनकी खास बातचीत में उन्होंने साझा की कुछ खास बातें.

ईटीवी संवाददाता से बात करते अभिनेता.

एंड टीवी पर जल्द आयेंगे नजर
'एक था राजा एक थी रानी' और बेगूसराय जैसे धारावाहिकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके अभिनेता सरताज गिल और धारावाहिकों में डेब्यू कर रहीं अभिनेत्री सारिका बरोलिया एंड टीवी पर जल्दी एक नए सीरियल में नजर आने वाले हैं. इस सीरियल के प्रमोशन के सिलसिले में दोनों लखनऊ आए थे, जिनसे ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की.

क्या बोले अभिनेता सरताज गिल

सरताज गिल कहते हैं कि उन्होंने अब तक जो किरदार निभाए थे, वह एक अमीर लड़का का था. उन सभी में वह जो चाहता था, उसे मिलता था. जबकि आने वाले सीरियल में मुझे उन किरदारों से बिल्कुल परे कैरेक्टर मिला है. इसमें उन्हें काफी काम करने को मिला. मुझे समझना पड़ा और सिचुएशन के हिसाब से खुद को ढाला. वहीं सारिका कहती हैं कि वह थिएटर से जुड़ी रही हैं. यह उनका पहला धारावाहिक है.

क्या बोलीं अभिनेत्री सारिका
सारिका कहती हैं कि वह लखनऊ पहली बार आई हैं और यहां के बारे में उन्हें कुछ भी नहीं पता था. रास्ते में आते वक्त नवाबों की नगरी और टुंडे कबाब सुनने को मिला.
सरताज से लखनऊ के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें पता है कि यह यूपी की राजधानी है. इसके अलावा उन्होंने लखनऊ के बारे में काफी गूगल किया. सरताज खाने के काफी शौकीन हैं.

सारिका कहती हैं कि थिएटर में काम करने की वजह से उन्हें लगा था कि यह आसान होगा, लेकिन उन्हें दो महीने इस सीरियल के लिए वर्कशॉप करनी पड़ी. जिससे उन्हें बुंदेलखंडी भाषा सीखी और कैमरे पर आने का तरीका भी समझा.

Intro:लखनऊ। अभिनेता और अभिनेत्रियों का लखनऊ आना उनके लिए हमेशा यादगार होता है क्योंकि लखनऊ के बारे में वह काफी कुछ सुन चुके होते हैं और यहां पर आकर उसे ट्राई करना चाहते हैं। लेकिन हाल ही में अभिनेता सरताज गिल और अभिनेत्री सारिका बरोलिया लखनऊ आए जिन्हें नवाबों की नगरी के बारे में जानने के लिए गूगल बाबा का सहारा लेना पड़ा। ईटीवी भारत से उनकी खास बातचीत में उन्होंने साझा की कुछ खास बातें।


Body:वीओ1
एक था राजा एक थी रानी और बेगूसराय जैसे धारावाहिकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके अभिनेता सरताज गिल और धारावाहिकों में डेब्यू कर रही अभिनेत्री सारिका बरोलिया एंड टीवी पर जल्दी एक नए सीरियल में नजर आने वाले हैं। इस सीरियल के प्रमोशन के सिलसिले में दोनों लखनऊ आए थे जिनसे ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की।

सरताज गिल कहते हैं कि मैंने अब तक जो किरदार निभाए थे वह रक अमीर लड़के के थे। उन सभी में वह जो चाहता था उसे मिलता था। जबकि आने वाले सीरियल में मुझे उन किरदारों से बिल्कुल परे कैरेक्टर मिला है। इसमें मुझे काफी काम करने को मिला। मुझे समझना पड़ा और सिचुएशन के हिसाब से खुद को ढाला। वहीं सारिका कहती है कि मैं थिएटर से जुड़ी रही हूं और यह मेरा पहला धारावाहिक है हां मैं इसके लिए तैयार तो नहीं थी लेकिन एक्साइटिड जरूर थी। हालांकि कैमरे पर पहली बार आने में मुझे थोड़ा डर लगा और मैं नर्वस भी थी। यहां तक कि मुझे अक्सर डायरेक्टर साहब की डांट भी खानी पड़ती है लेकिन हां काम करने में मजा आ रहा है।

सारिका कहती है कि मैं लखनऊ पहली बार आई हूं और यहां के बारे में मुझे कुछ भी नहीं पता था रास्ते में आते वक्त नवाबों की नगरी और टुंडे कबाब सुनने को मिले तो मुझे लगता है कि टुंडे कबाब यहां पर जरूर खाने चाहिए।

सरताज से लखनऊ के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि मुझे पता है कि यह यूपी की राजधानी है। इसके अलावा मैंने लखनऊ के बारे में काफी गूगल किया। मैं खाने का काफी शौकीन हूं इसलिए जोमैटो, स्विग्गी और बाकी साइट्स पर जाकर मैंने यहां की फेमस चीजों के बारे में जरूर पता किया है।



Conclusion:सारिका कहती है कि थिएटर में काम करने की वजह से मुझे लगा था कि यह आसान होगा लेकिन मुझे 2 महीने इस सीरियल के लिए वर्कशॉप करनी पड़ी जिसे मैंने बुंदेलखंडी भाषा सीखी और कैमरे पर आने का तरीका भी समझा।

ईटीवी भारत संवाददाता रामांशी मिश्रा के साथ अभिनेता सरताज गिल और अभिनेत्री सारिका बरोलिया का इंटरव्यू।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.