लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी अस्पताल इस वक्त कोरोना वायरस से निपटने में लगे हुए हैं. ऐसे में केजीएमयू पर पूरे प्रदेश की निगाहें रहती हैं. केजीएमयू में कोरोना संक्रमितों को इलाज किया जा रहा है. इसके साथ-साथ केजीएमयू में प्लाज्मा थैरेपी के माध्यम से मरीजों को ठीक करने का काम भी किया जा रहा है. इसी कोरोना काल के दौरान अब केजीएमयू के कुलपति का पद लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी ने संभाल लिया है. ईटीवी भारत की टीम ने उनसे खास बातचीत की.
इस बातचीत में लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी के सामने केजीएमयू को लेकर के क्या चुनौतियां हैं? किन विषयों पर ध्यान दे रहे हैं? क्या उनकी प्राथमिकताएं हैं? इससे जुड़े तमाम सवालों पर उनसे बातचीत हुई, जिस पर उन्होंने अपनी राय रखी.
कोरोना और अन्य बीमारियों के लिए तैयार योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हमने बीमारियों से लड़ने के लिए चार तरह की योजनाएं तैयार की हैं. इसके तहत आगे केजीएमयू में सुधार किया जाएगा. इससे मरीजों को बेहतर इजाल और सुविधाएं मिल सकेंगी.
अच्छी सुविधा के लिए केजीएमयू के बजाए प्राइवेट अस्पतालों में जाने वाले मरीजों के बारे में पूछने पर केजीएमयू के वीसी ने कहा कि इस दिशा में हम और बेहतर कार्य कर रहे हैं. कई प्लानों के तहत कार्य कर केजीएमयू के हर वार्ड को और बेहतरी की तरफ ले जाया जाएगा. बेहतर सुविधा होने के बाद लोग केजीएमयू से मास लेवर पर जुड़ेंगे और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.