लखनऊ : चार माह से भी ज्यादा समय से चला आ रहा प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष (bjp up president) पद पर नियुक्ति का इंतजार आखिरकार आज समाप्त हो गया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला स्थित कांठ तहसील के महेंद्री सिकंदरपुर गांव के निवासी चौधरी भूपेंद्र सिंह (bhoopendra singh chaudhary) को यह जिम्मेदारी दे दी गई है. उनका शुमार गंभीर नेताओं में किया जाता है. वह पार्टी में कुशल संगठनकर्ता के रूप में पहचाने जाते हैं. योगी आदित्यनाथ की पिछली सरकार में वह पंचायतीराज विभाग के कैबिनेट मंत्री थे. पार्टी दोबारा जीतकर आई तो उन्हें फिर कैबिनेट मंत्री के पद से नवाजा गया. हाल ही में उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता भी ग्रहण की थी.
किसान परिवार में जन्मे चौधरी भूपेंद्र सिंह राम मंदिर आंदोलन के दौरान 1989-90 में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े और कई बार जेल भी गए. 1999 में लोकसभा चुनाव में सम्भल से भाजपा ने उन्हें मुलायम सिंह यादव के खिलाफ प्रत्याशी बनाया था. इस मुकाबले में वह दूसरे नंबर पर रहे थे. 2010 में पार्टी ने संगठन की बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया, जिसके बाद 2017 के चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा.
2021 में पंचायत चुनाव से ठीक पहले ईटीवी भारत ने चौधरी भूपेंद्र सिंह से विभिन्न मुद्दों पर बात की थी. देखिए इस बातचीत के दौरान उन्होंने किस तरह अपनी बात रखी.
ये भी पढ़ेंः खत्म हुआ इंतजार, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह बने उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष
ये भी पढ़ेंः आतंकी सबाउद्दीन के घर पहुंची एटीएस, परिजनों और पड़ोसी युवक से की पूछताछ