लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष परीक्षाएं 30 सितंबर तक पूरी कराई जाएंगी. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षाओं को बहुविकल्पी प्रश्न आधारित प्रणाली के तहत कराने का फैसला किया गया है. कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की बैठक में यह निर्णय किया गया है.
कुलपति प्रोफेसर पाठक ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को ओएमआर शीट दी जाएगी, जिस पर उन्हें अपने उत्तर दर्ज करने होंगे. मुख्य परीक्षाओं के साथ ही अंतिम पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के और विषयों की परीक्षाएं भी कराई जाएंगी. यदि अंतिम वर्ष का कोई छात्र या छात्रा किसी कारणवश इस परीक्षा में भाग लेने से वंचित रह जाता है तो विश्वविद्यालय ऐसे छात्र-छात्राओं को समयानुसार विशेष परीक्षा का मौका देंगे.
विश्वविद्यालय से संबंधित संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि वह ऑनलाइन मोड का प्रयोग कर सभी विद्यार्थियों को सेमेस्टर थ्योरी और प्रोजेक्ट के आंतरिक मूल्यांकन का अवसर उपलब्ध कराएं. आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को अपने प्रोजेक्ट और थीसिस की मौखिक परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में ही देनी होगी.
इसके अलावा जो विद्यार्थी अंतिम वर्ष की पढ़ाई पूरी नहीं कर रहे हैं, उन्हें अगले शैक्षणिक वर्ष में प्रोन्नत किया जाएगा. जिन विद्यार्थियों के पिछली कक्षाओं में कैरीओवर विषय हैं, उन्हें भी मुख्य परीक्षाओं के साथ ही आयोजित किया जाएगा. किसी भी विद्यार्थी को उपस्थित के आधार पर परीक्षा में शामिल होने या अंतिम मूल्यांकन से रोका नहीं जाएगा.