ETV Bharat / state

छुट्टियों में भी काम पर रहेंगे बिजली विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी: ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा - lucknow hindi news

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बिजली विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद पर बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से बनी रहे.

etv bharat
ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा
author img

By

Published : May 2, 2022, 10:37 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बिजली विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद पर बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से बनी रहे. सभी क्षेत्रों को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप बिजली देने की व्यवस्था करें. त्योहारों पर अनावश्यक बिजली कटौती न हो, ट्रिपिंग, लोकल फाल्ट और खराब ट्रांसफार्मर के कारण आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए प्रिवेंटिव मेंटिनेंस पर कार्य किया जाए. इसकी सघन मॉनीटरिंग की जाए, जिससे प्रदेश में विद्युत की सुचारू व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने बताया कि त्योहारों को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी छुट्टियों में भी काम करेंगे.

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री की भी मंशा है कि जनता को अनावश्यक विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े. इसके लिए पूरे प्रदेश की विद्युत व्यवस्था पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए. बिजली बचाने के लिए लाइन हानियों को अधिक से अधिक कम करने के प्रयास किए जाएं. साथ ही राजस्व हानियों को भी लक्ष्य के अनुरूप कम करने के लिए सार्थक प्रयास किये जाएं. इसके लिए उपभोक्ताओं से लगातार संवाद स्थापित कर उन्हें बिजली बिल समय से जमा करने के लिए प्रेरित भी किया जाए.

पढ़ेंः आधे घंटे में बिजली उपभोक्ता को मिलेगी समस्या से राहत

ऊर्जा मंत्री ने निर्देशित किया है कि वितरण एवं ट्रांसमिशन से जुड़े सभी अधिकारी/ कर्मचारी वर्तमान समय की चुनौतियों को देखते हुए जनता की सेवा के लिए छुट्टियों के दौरान व समस्या होने पर रात्रि में भी कार्य करें. 24 घंटे अपने मोबाइल फोन चालू रखें, जिससे कि आपका उपभोक्ताओं एवं जन-प्रतिनिधियों से सम्पर्क बना रहे. उन्होंने कहा कि ट्रिपिंग, लोकल फाल्ट व खराब ट्रांसफार्मर व जर्जर तारों एवं पोलों को समय से ठीक किया जाए. इनके प्रिवेंटिव मेंटिनेंस हेतु युद्धस्तर पर कार्य हों. सभी ट्रांसफार्मर, फीडरों एवं उपकेन्द्रों का लोड एवं आपूर्ति की भी प्रतिदिन जांच की जाए.

बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा व चेयरमैन यूपीपीसीएल एम देवराज, प्रबंध निदेशक यूपीपीसीएल पंकज कुमार, प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन एवं वितरण पी. गुरुप्रसाद के साथ सभी निदेशक एवं अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बिजली विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद पर बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से बनी रहे. सभी क्षेत्रों को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप बिजली देने की व्यवस्था करें. त्योहारों पर अनावश्यक बिजली कटौती न हो, ट्रिपिंग, लोकल फाल्ट और खराब ट्रांसफार्मर के कारण आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए प्रिवेंटिव मेंटिनेंस पर कार्य किया जाए. इसकी सघन मॉनीटरिंग की जाए, जिससे प्रदेश में विद्युत की सुचारू व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने बताया कि त्योहारों को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी छुट्टियों में भी काम करेंगे.

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री की भी मंशा है कि जनता को अनावश्यक विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े. इसके लिए पूरे प्रदेश की विद्युत व्यवस्था पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए. बिजली बचाने के लिए लाइन हानियों को अधिक से अधिक कम करने के प्रयास किए जाएं. साथ ही राजस्व हानियों को भी लक्ष्य के अनुरूप कम करने के लिए सार्थक प्रयास किये जाएं. इसके लिए उपभोक्ताओं से लगातार संवाद स्थापित कर उन्हें बिजली बिल समय से जमा करने के लिए प्रेरित भी किया जाए.

पढ़ेंः आधे घंटे में बिजली उपभोक्ता को मिलेगी समस्या से राहत

ऊर्जा मंत्री ने निर्देशित किया है कि वितरण एवं ट्रांसमिशन से जुड़े सभी अधिकारी/ कर्मचारी वर्तमान समय की चुनौतियों को देखते हुए जनता की सेवा के लिए छुट्टियों के दौरान व समस्या होने पर रात्रि में भी कार्य करें. 24 घंटे अपने मोबाइल फोन चालू रखें, जिससे कि आपका उपभोक्ताओं एवं जन-प्रतिनिधियों से सम्पर्क बना रहे. उन्होंने कहा कि ट्रिपिंग, लोकल फाल्ट व खराब ट्रांसफार्मर व जर्जर तारों एवं पोलों को समय से ठीक किया जाए. इनके प्रिवेंटिव मेंटिनेंस हेतु युद्धस्तर पर कार्य हों. सभी ट्रांसफार्मर, फीडरों एवं उपकेन्द्रों का लोड एवं आपूर्ति की भी प्रतिदिन जांच की जाए.

बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा व चेयरमैन यूपीपीसीएल एम देवराज, प्रबंध निदेशक यूपीपीसीएल पंकज कुमार, प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन एवं वितरण पी. गुरुप्रसाद के साथ सभी निदेशक एवं अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.