लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव में आज शाम करीब 6 बजे परिवहन विभाग की बस अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. जिससे मड़ियांव के फैजुल्लागंज में करीब 2 घंटे तक बिजली बाधित रही. रास्ता बाधित होने पर लंबा जाम लग गया. इसकी सूचना पाते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर स्थिति को संभालते हुए जाम को खत्म किया. वहीं दूसरी तरफ घंटों बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग नदारद रहा. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कई घंटे बिजली बाधित रही तो राहगीरों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि बिजली का खंभा सड़क के बीचो-बीच लगा था. परिवहन विभाग की बस ने अनियंत्रित होकर खंबे में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे खंभा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया गया. उधर परिवहन विभाग के बस पर सवार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय पुलिस मड़ियांव को सूचना दी गई. जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके से पहुंचकर सड़क पर फैले तार को हटाया. साथ ही सड़कों पर लगे लंबे जाम को खत्म कराया.
यह भी पढ़ें- शक्ति भवन के बाहर संविदा कर्मी कर रहे प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार फैजुल्लागंज जुड़वा मंदिर स्थित नजदीकी बिजली उपकेंद्र शिकायत की गई. इसके बावजूद भी बिजली विभाग के कर्मचारी घंटो बीत जाने के बाद भी वहां नहीं पहुंचे. जिसके बाद कई घंटे बाद बिजली का संचालन शुरू हुआ. खंभे के क्षतिग्रस्त होने के कारण फैजुल्लागंज में करीब 2 घंटे तक अंधेरा छाया रहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप