लखनऊ : 32 सीटों वाली इलेक्ट्रिक सिटी बस को लखनऊ विधानसभा से हरी झंडी मिलने के बाद यह सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. शनिवाप को लखनऊ विधानसभा के सामने से नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना और नगर राज्य मंत्री गिरीश कुमार यादव बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
9 फरवरी को लखनऊ में लोगों को इलेक्ट्रिक बस की सौगात मिलने जा रही है. लंबे समय से लखनऊ वासी इस बस का इंतजार कर रहे थे. शनिवार को लखनऊ विधानसभा से इस बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इस बस में सफर करने के लिए लखनऊ के लोग भी काफी उत्साहित हैं. 10 फरवरी से लखनऊ के आलमबाग टर्मिनल से गोमती नगर के विराज खंड तक करीब 32 जगहों पर इस बस के स्टापेज होंगे. यात्रियों को इस सफर के लिए किराया मात्र 15 रूपये से 40 रूपये देना होगा.
9 फरवरी को लखनऊ में इलेक्ट्रिक बस को हरी झण्डी मिलने के बाद लखनऊ के लोग इस सफर का आनन्द ले सकेंगे. कम किराए में नई बस के सफर को यादगार बनाने के लिए लखनऊ के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.