लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के फरीदीपुर गांव में मंगलवार को दोपहर 12 बजे बुजुर्ग महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. मृतका की उम्र करीब 70 वर्ष थी. मृतका काफी समय से बीमार चल रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्रामीणों के अनुसार मृतक महिला काफी समय से बीमार थी और इस कारण वह परेशान रहती थी. इससे पहले भी वह कई बार घर से बाहर निकली गई थी और दुर्घटना ग्रस्त होते हुए बची थी. मृतका के परिजन शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे. ग्रामीणों ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी.
मृतका के बेटे राजेंद्र व राकेश ने बताया कि उनकी मां ललिता देवी काफी वृद्ध थी और लंबे समय से बीमार चल रही थीं, जिस कारण वह हमेशा परेशान रहती थीं. इंस्पेक्टर प्रेम सिंह यादव ने बताया कि वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर मौत हुई है.