लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान व्यापार जगत मंदी की तगड़ी मार झेल रहा है. हालांकि ऐसे में फल बेचने पर प्रतिबंध नहीं है, इसीलिए व्यापारी बाजार में दुकान खोलकर बैठे हैं. उन्हें आस है कि खरीदार आएंगे, लेकिन इस लॉकडाउन में लोग फल खरीदने के लिए नहीं आ रहे हैं. लॉकडाउन के अनुपालन कराने के लिए पुलिस खासा मुस्तैद नजर आ रही है. वहीं दुकानदार इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनकी दुकानदारी कब फिर से पटरी पर लौटेगी.
ये भी पढ़ें- पालघर मॉब लिंचिंग से व्यथित है रामनगरी का संत समाज, CBI जांच की मांग
इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि एक दिन शहर को सील किए जाने की झूठी खबरें फैला दी गईं. बाजारों में भीड़ बढ़ गई. भीड़ ऐसी जुटी की पुलिस को लाउडस्पीकर लगाकर अनाउंस करना पड़ा कि शहर को सील नहीं किया गया है तबसे पुलिस की पहरेदारी भी बढ़ गयी है. पटरी पर व्यापार कब आएगा, यह सोचकर डर लगता है. छोटे व्यापारियों का तो घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. कुछ को छोड़कर बाकी ज्यादातर फल सामान्य तौर पर स्टोर भी नहीं किया जा सकता.
फलों के दाम:-
केला | 50-60 रुपये दर्जन |
अनार | 100-120 रुपये किलो |
आम | 100-130 रुपये किलो |
सेव | 150 रुपये किलो |
अंगूर | 90-110 रुपये किलो |
संतरा | 50-60 रुपये किलो |
खरबूजा | 30-50 रुपये किलो |