ETV Bharat / state

लखनऊः जो काम एनजीटी और हाईकोर्ट के आदेश नहीं कर पाए वो काम डिफेंस एक्सपो ने कर दिखाया - due to the defense expo

लखनऊ स्थित गोमती नदी की सफाई डिफेंस एक्सपो द्वारा की जा रही है.  5 से 9 फरवरी के बीच राजधानी में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो के चलते गोमती नदी की सफाई लगातार की जा रही है.

etv bharat
डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम का आयोजन.
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 7:06 PM IST

लखनऊ: राजधानी में जो काम नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और हाईकोर्ट के आदेश नहीं कर पाए. वह काम डिफेंस एक्सपो ने कर दिखाया है. हम बात कर रहे हैं लखनऊ की जीवनदायिनी गोमती नदी के बारे में. 5 से 9 फरवरी के बीच राजधानी में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो के चलते गोमती साफ हो रही है.

लगातार साफ की जा रही गोमती.
लगातार साफ की जा रही गोमतीडिफेंस एक्सपो के आयोजन के चलते गोमती नदी की सफाई लगातार हो रही है. इसकी सिल्ट लगातार निकाली जा रही है. वहीं शारदा नहर से भी पानी छोड़े जाने से गोमती नदी साफ दिखाई पड़ रही है. इसके साथ-साथ जो नदी में नाले गिरते थे. उस पर भी रोक लगाई जा रही है. ऐसा होने से गोमती नदी का पानी स्वच्छ और साफ हो रहा है और बदबूदार पानी भी गायब हो रहा है.गोमती में जवान दिखाएंगे अपने करतबडिफेंस एक्सपो में गोमती रिवरफ्रंट पर सेना के जवान अपने करतब दिखाएंगे. इसलिए गोमती नदी को साफ बनाया जा रहा है. तीनों सेनाओं के जवान जहां पर हर दिन रिहर्सल कर रहे हैं. 5 से 9 फरवरी के बीच यहां का दृश्य देखने लायक होगा. आयोजन से पहले हर दिन शारदा नहर से 100 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.झूलेलाल पार्क के पास लगाए गए जालनदी का पानी साफ दिखे इसलिए सिंचाई विभाग ने झूलेलाल पार्क के पास दो जाल लगाए हैं. इससे नालों की गंदगी नदी में गिरने से रोकी जाएगी. मुख्य कार्यक्रम वृंदावन योजना के सेक्टर 15 और सांस्कृतिक कार्यक्रम गोमती नदी के किनारे बने रिवर फ्रंट पर होंगे. गोमती रिवर फ्रंट पर टेंट सिटी भी बनाई जा रही है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है.


इसे भी पढ़ें:- देवरिया महोत्सव: खेसारी लाल यादव के प्रोग्राम में बेकाबू हुई भीड़, तोड़ी कुर्सियां

लखनऊ: राजधानी में जो काम नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और हाईकोर्ट के आदेश नहीं कर पाए. वह काम डिफेंस एक्सपो ने कर दिखाया है. हम बात कर रहे हैं लखनऊ की जीवनदायिनी गोमती नदी के बारे में. 5 से 9 फरवरी के बीच राजधानी में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो के चलते गोमती साफ हो रही है.

लगातार साफ की जा रही गोमती.
लगातार साफ की जा रही गोमतीडिफेंस एक्सपो के आयोजन के चलते गोमती नदी की सफाई लगातार हो रही है. इसकी सिल्ट लगातार निकाली जा रही है. वहीं शारदा नहर से भी पानी छोड़े जाने से गोमती नदी साफ दिखाई पड़ रही है. इसके साथ-साथ जो नदी में नाले गिरते थे. उस पर भी रोक लगाई जा रही है. ऐसा होने से गोमती नदी का पानी स्वच्छ और साफ हो रहा है और बदबूदार पानी भी गायब हो रहा है.गोमती में जवान दिखाएंगे अपने करतबडिफेंस एक्सपो में गोमती रिवरफ्रंट पर सेना के जवान अपने करतब दिखाएंगे. इसलिए गोमती नदी को साफ बनाया जा रहा है. तीनों सेनाओं के जवान जहां पर हर दिन रिहर्सल कर रहे हैं. 5 से 9 फरवरी के बीच यहां का दृश्य देखने लायक होगा. आयोजन से पहले हर दिन शारदा नहर से 100 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.झूलेलाल पार्क के पास लगाए गए जालनदी का पानी साफ दिखे इसलिए सिंचाई विभाग ने झूलेलाल पार्क के पास दो जाल लगाए हैं. इससे नालों की गंदगी नदी में गिरने से रोकी जाएगी. मुख्य कार्यक्रम वृंदावन योजना के सेक्टर 15 और सांस्कृतिक कार्यक्रम गोमती नदी के किनारे बने रिवर फ्रंट पर होंगे. गोमती रिवर फ्रंट पर टेंट सिटी भी बनाई जा रही है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है.


इसे भी पढ़ें:- देवरिया महोत्सव: खेसारी लाल यादव के प्रोग्राम में बेकाबू हुई भीड़, तोड़ी कुर्सियां

Intro:लखनऊ। जो काम नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और हाईकोर्ट के आदेश नहीं कर पाए। वह काम डिफेंस एक्सपो ने कर दिखाया है।

हम बात कर रहे हैं लखनऊ की जीवनदायिनी गोमती नदी के बारे में। 5 से 9 फरवरी के बीच राजधानी में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो के चलते गोमती साफ हो रही है।


Body:लगातार साफ की जा रही गोमती

डिफेंस एक्सपो के आयोजन के चलते गोमती नदी की सफाई लगातार हो रही है। इसकी सिल्ट लगातार निकाली जा रही है। वहीं शारदा नहर से भी पानी छोड़े जाने से गोमती नदी साफ दिखाई पड़ रही है।

बदबूदार पानी पर लगेगी लगाम

लगातार गोमती नदी से सिल्ट की सफाई होने से पानी स्वच्छ हो रहा है। इसके साथ साथ जो नदी में नाली गिरते थे उस पर भी रोक लगाई जा रही है। ऐसा होने से गोमती नदी का पानी स्वच्छ और साफ हो रहा है और बदबूदार पानी भी गायब हो रहा है।

गोमती में जवान दिखाइए करतब

डिफेंस एक्सपो में गोमती रिवरफ्रंट पर सेना के जवान अपने करतब दिखाएंगे इसलिए गोमती नदी को साफ बनाया जा रहा है। तीनों सेनाओं के जवान जहां पर हर दिन रिहर्सल कर रहे हैं। 5 से 9 फरवरी के बीच यहां का दृश्य देखने लायक होगा। आयोजन से पहले हर दिन शारदा नहर से 100 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

झूलेलाल पार्क के पास लगाए गए जाल

नदी का पानी साफ दिखे इसलिए सिंचाई विभाग में गोमती रिवर फंड के पास बने झूलेलाल पार्क के पास दो जाल लगाए हैं इससे नालों की गंदगी नदी में गिरने से रोकी जाएगी।

5 से 9 फरवरी तक होगा आयोजन

5 से 9 फरवरी के बीच लखनऊ में डिफेंस एक्स में आयोजित होगा। मुख्य कार्यक्रम वृंदावन योजना के सेक्टर 15 और सांस्कृतिक कार्यक्रम गोमती नदी के किनारे बने रिवर फ्रंट पर होंगे। गोमती रिवर फ्रंट पर टेंट सिटी भी बनाई जा रही है जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है।


Conclusion:प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहली बार डिफेंस एक्सपो का आयोजन करने जा रही है। पीएम मोदी समेत देश के सभी मंत्री, तीनों सेनाओं के चीफ और विदेशी नेताओं के शामिल होने की संभावना है। पीएम मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन कर सकते हैं।

अनुराग मिश्र

8318122246
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.