लखनऊ: शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के बाद सोमवार को बाजार खोलने को लेकर लखनऊ के व्यापारियों में असहमति हैं. कोरोना के विकराल रूप को देखते हुए तमाम व्यवसाय से जुड़े हुए व्यापारी लॉकडाउन को हटाने के मूड में नहीं है. प्रदेश के कई जिले के व्यापारी लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:लखनऊ पुलिस की करतूत सीसीटीवी में कैद
30 अप्रैल तक चिकनकारी व्यवसाय बंद
लखनऊ चिकन हैंडीक्राफ्ट्स एसोसिएशन के संजीव अग्रवाल ने कहा, व्यापारी संगठनों ने उत्तर प्रदेश सरकार से लॉकडाउन लगाने की मांग की थी. सरकार की तरफ से शनिवार और रविवार को लाॅकडाउन लगाया गया है. वहीं कोरोना से बचने के लिए चिकन एसोसिएशन द्वारा लॉकडाउन आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. 30 अप्रैल तक चिकनकारी व्यवसाय से जुड़े सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.
शनिवार-रविवार की बंदी से खुश नहीं है व्यापारी
कोरोना से बचने के लिए 15 अप्रैल से लगातार लखनऊ शहर में व्यापारिक संगठनों ने बंदी कर रखी है. तो वहीं राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जनपदों में व्यापारी संगठन सरकार से लॉकडाउन लगाने की मांग कर रहे हैं. व्यापारियों की मांग को देखते हुए प्रदेश सरकार की तरफ से शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगा दिया गया है. मगर व्यापारी इस बात से सहमत नहीं है. कोरोना से बचने के लिए लखनऊ के व्यापारी खुद ही लॉकडाउन आगे बढ़ाने का लगातार निर्णय लेते जा रहे हैं.